उत्तराखंड- रुद्रपुर घटना पर CM का संदेश, डीजी लॉ एंड आर्डर को दिये कड़ी कार्रवाई के निर्देश

उधमसिंहनगर में सीपीयू कर्मी द्वारा बाइक की चाभी चालक के सिर में घोंपने के मामले को पुलिस मुख्यालय ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में खुद सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डीजीपी लॉ एंड आर्डर को घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के
 | 
उत्तराखंड- रुद्रपुर घटना पर CM का संदेश, डीजी लॉ एंड आर्डर को दिये कड़ी कार्रवाई के निर्देश

उधमसिंहनगर में सीपीयू कर्मी द्वारा बाइक की चाभी चालक के सिर में घोंपने के मामले को पुलिस मुख्यालय ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में खुद सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डीजीपी लॉ एंड आर्डर को घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। वही डीजी एलओ अशोक कुमार की माने तो जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं, उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड- रुद्रपुर घटना पर CM का संदेश, डीजी लॉ एंड आर्डर को दिये कड़ी कार्रवाई के निर्देश

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सोमवार रात इंदिरा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू कर्मी पर रम्पुरा निवासी युवक के माथे पर चाबी घोंपने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर बवाल किया था। साथ ही कोतवाली में और पुलिस पर भी पथराव किया गया। इससे रामपुर हाइवे से गुजरने वाले कुछ वाहनों के शीशे भी टूट गए थे। पथराव में राहगीर समेत पुलिस कर्मी घायल हुए थे।

उत्तराखंड- रुद्रपुर घटना पर CM का संदेश, डीजी लॉ एंड आर्डर को दिये कड़ी कार्रवाई के निर्देश

हालांकि, बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल ने मामला शांत करा दिया था। इसे लेकर कोतवाल रुद्रपुर कैलाश चंद्र भट्ट ने सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपितों की पहचान में जुटी हुई है।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- सरकारी नौकरी की राह देखने वालो के लिए गुड न्यूज, इस विभाग ने निकाली बंपर भर्ती

देहरादून- 2 अक्टूबर को प्रदेश के इन जिलों के ग्रामीणों को पीएम मोदी देंगे ये खास तोहफा, शुरु हुआ सर्वे

देहरादून- कांग्रेस नेताओं की इस हरकत पर बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मांगे कई सवालों के जवाब