देहरादून-दिल्ली से प्रवासियों की वापसी को लेकर क्या कहा सीएम त्रिवेन्द्र ने, पढिय़े पूरी खबर

देहरादून-प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को लगातार वापस ला रही है। ऐसे में अभी कई राज्यों से प्रवासियों को लाना है। अभी तक 1 लाख 98 हजार से ऊपर रजिस्टे्रशन हो चुके है। आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली से करीब
 | 
देहरादून-दिल्ली से प्रवासियों की वापसी को लेकर क्या कहा सीएम त्रिवेन्द्र ने, पढिय़े पूरी खबर

देहरादून-प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को लगातार वापस ला रही है। ऐसे में अभी कई राज्यों से प्रवासियों को लाना है। अभी तक 1 लाख 98 हजार से ऊपर रजिस्टे्रशन हो चुके है। आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली से करीब 40 हजार से ऊपर लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके है। सरकार लगातार इन्हें लाने का काम कर रही है। इतने लोगों को बसों से लाना संभव नहीं है इसलिए ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने सभी से धैर्य बनाने की अपील की।

देहरादून-दिल्ली से प्रवासियों की वापसी को लेकर क्या कहा सीएम त्रिवेन्द्र ने, पढिय़े पूरी खबर

सीएम ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा दिल्ली से वापस उत्तराखंड आने के लिए 40 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। डेढ़ लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन देश के अन्य स्थानों से हुए हैं। चूंकि संसाधन सीमित हैं। इसलिए हमारी कोशिश ये है कि हम हर किसी को न सिर्फ सुरक्षित उनके घर पहुंचाएं बल्कि कोरोना संक्रमण से भी सभी को बचाए रखें। 12 मई तक सरकार लगभग 51 हजार लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुकी है। इसके अलावा लगभग 52 हजार लोगों को राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा गया है। हमारी सरकार ने 9000 से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर भेजने में भी मदद की है।

देहरादून-दिल्ली से प्रवासियों की वापसी को लेकर क्या कहा सीएम त्रिवेन्द्र ने, पढिय़े पूरी खबर

सरकार की कोशिश ये है कि दूरस्थ क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकाला जाए। दिल्ली से भी लोगों को वापिस ला रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ही हमारा एकमात्र विकल्प है। एक ट्रेन के बदले में हमें 40-50 बसों की ज़रुरत पड़ेगी। रेलवे के साथ भी हम संपर्क में हैं। दिल्ली से ट्रेन की दूरी 400 किमी से कम है और कम दूरी के ट्रेन चलनी शुरू नहीं हुई हैं इसलिए इसमें समय लग रहा है। ये समझना ज़रूरी है कि इस महामारी से पूरे देश पर व्यापक प्रभाव पड़ा है और रेलवे को पूरे देश की ज़रुरत पूरी करनी है। फिर भी रेलवे मंत्री पीयूष गोयल जी ने हमें भरोसा दिया है। मैं प्रदेश के अपने सभी बंधुओं से अपील करता हूं कि आपने अभी तक इतना संयम रखा है, थोड़ा सा धैर्य और रखें। हमारी सरकार सभी को वापस लाएगी और प्रदेश को कोरोना संक्रमण से भी बचाए रखने के सभी ज़रूरी प्रयास
लगातार करती रहेगी।

यहाँ भी पढ़े

नैनीताल-क्वारंटाइन में रखे दो लोगों ने शराब पीकर काटा हंगामा, ग्राम प्रधान समेत कई लोगों पर पथरों से किया हमला

हल्द्वानी-अब कुमाऊँ में इन राज्यों से ट्रेन लाने की हो रहीं हैं तैयारी, देखिये

देहरादून-(बड़ी खबर)-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया “Hope” पोर्टल का शुभारंभ, ऐसे मिलेगा राज्य के युवाओं को रोजगार