हल्द्वानी- कुत्ते के भौकने पर भड़का ग्रामीण, कर दी फौजी के घर में फायरिंग, फिर जो हुआ आप भी पढ़े

रात में कुत्ते के भौकने से परेशान होकर गांव के एक युवक ने फौजी के घर में फायरिंग कर दी। मामला हल्द्वानी के गौलापार का है जहां पर शुक्रवार की रात को पड़ोस में रहने वाले पंकज उपे्रती कुत्ते के स्वामी (फौजी) सूबेदार बलवंत सिंह कार्की के घर से कार से होकर गुजर रहे थे।
 | 
हल्द्वानी- कुत्ते के भौकने पर भड़का ग्रामीण, कर दी फौजी के घर में फायरिंग, फिर जो हुआ आप भी पढ़े

रात में कुत्ते के भौकने से परेशान होकर गांव के एक युवक ने फौजी के घर में फायरिंग कर दी। मामला हल्द्वानी के गौलापार का है जहां पर शुक्रवार की रात को पड़ोस में रहने वाले पंकज उपे्रती कुत्ते के स्वामी (फौजी) सूबेदार बलवंत सिंह कार्की के घर से कार से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान घर के कुत्ते ने वहां से जा रहे पंकज उपे्रती को देखकर भौकना शुरू कर दिया। और कुत्ते के भौकने से गुस्से में आकर पंकज उपे्रती ने गोलियां चला दी।

हल्द्वानी- कुत्ते के भौकने पर भड़का ग्रामीण, कर दी फौजी के घर में फायरिंग, फिर जो हुआ आप भी पढ़े

यह भी पढ़े हल्द्वानी- 16 मार्च से शुरू होने वाली गृह परीक्षा निरस्त, कोरोना के खौफ से बदला कार्यक्रम

यह भी पढ़े हल्द्वानी-गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल एडमिशन शुरू, इसलिए बना अभिभावकों की पहली पसंद

यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी- डीपीएस के छात्र ने दिलाया बाल प्रतिभा को सम्मान, सौरभ का राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी चयन

 

जिस कारण गोलियों की आवाज सुनकर घर में उपस्थित महिला व बच्चे भी काफी डर गए। महिला का कहना है कि पड़ोसी पंकज उप्रेती के द्वारा की गई फायरिंग से घर की दीवार पर काफी निशान आए हैं और कुत्ते को भी कुछ छर्रे लगे हैं महिला ने पंकज उपे्रती के द्वारा की गई इस घटना की सिकायत पुलिस को की है लेकिन महिला का आरोप है उसके द्वारा की गई रिपोर्ट के प्रति पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है जिसके चलते महिला द्वारा सांसद को इस मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है।