हल्द्वानी- डीपीएस के छात्र ने दिलाया बाल प्रतिभा को सम्मान, सौरभ का राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी चयन

लामाचौड़ स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा पांचवी के छात्र सौरभ सिंह चौहान का राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी धौलपुर, राजस्थान में कक्षा छ: में चयन हुआ है। मेधावी विद्यार्थी सौरभ सिंह चौहान का लक्ष्य ऑफिसर बनना है। इसी लक्ष्य की राह का पथिक बनते हुए सौरभ ने इस उपलब्धि को अर्जित किया है। डीपीएस विद्यालय का सदैव
 | 
हल्द्वानी- डीपीएस के छात्र ने दिलाया बाल प्रतिभा को सम्मान, सौरभ का राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी चयन

लामाचौड़ स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा पांचवी के छात्र सौरभ सिंह चौहान का राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी धौलपुर, राजस्थान में कक्षा छ: में चयन हुआ है। मेधावी विद्यार्थी सौरभ सिंह चौहान का लक्ष्य ऑफिसर बनना है। इसी लक्ष्य की राह का पथिक बनते हुए सौरभ ने इस उपलब्धि को अर्जित किया है। डीपीएस विद्यालय का सदैव यह प्रयास रहा है कि प्रत्येक छात्र को उसकी प्रतिभा पोषण के लिए सही शैक्षिक आयाम प्रदान किया जा सकें। विद्यालय अपने इस उद्देश्य में सफलता अर्जित करता जा रहा है।

हल्द्वानी- डीपीएस के छात्र ने दिलाया बाल प्रतिभा को सम्मान, सौरभ का राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी चयन

यह भी पढ़े हल्द्वानी- 16 मार्च से शुरू होने वाली गृह परीक्षा निरस्त, कोरोना के खौफ से बदला कार्यक्रम

यह भी पढ़े हल्द्वानी- कुत्ते के भौकने पर भड़का ग्रामीण, कर दी फौजी के घर में फायरिंग, फिर जो हुआ आप भी पढ़े  

यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी-गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल एडमिशन शुरू, इसलिए बना अभिभावकों की पहली पसंद

विद्यार्थी अनेक प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अनेक कीर्तिमान अर्जित कर अपने जीवन की राह को सही दिशा प्रदान करते जा रहे हैं। सौरभ की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने सौरभ को सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं। विद्यालय चीफ ट्रस्टी ने भी सौरव को शुभकामनाएं देते हुए इस सफलता का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि सभी विद्यार्थी सौरभ से प्रेरणा लेकर आगे भी विभिन्न सफलताओं को अर्जित कर अपने जीवन की राह प्रशस्त करेंगे।