रुद्रपुर-लॉकडाउन के बीच पुलिस से खफा पूर्व मंत्री बेहड़ बैठे धरने पर, जानिये फिर क्या हुआ

रुद्रपुर-लॉकडाउन के बीच ग्राम मलसा गिरधरपुर में हुई फायरिंग के बाद मुकदमा दर्ज होने से खफा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। बेहड़ का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि घटना की रात वह अपने गांव
 | 
रुद्रपुर-लॉकडाउन के बीच पुलिस से खफा पूर्व मंत्री बेहड़ बैठे धरने पर, जानिये फिर क्या हुआ

रुद्रपुर-लॉकडाउन के बीच ग्राम मलसा गिरधरपुर में हुई फायरिंग के बाद मुकदमा दर्ज होने से खफा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। बेहड़ का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि घटना की रात वह अपने गांव में घायलों का हालचाल जानने व ग्रामीणों को शांत कराने के लिए गए थे।

रुद्रपुर-लॉकडाउन के बीच पुलिस से खफा पूर्व मंत्री बेहड़ बैठे धरने पर, जानिये फिर क्या हुआ

वही बेहड़ के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर अंबेडकर पार्क सहित कई जगहों पर कार्यकर्ता लॉकडाउन का पालन करते हुए धरने पर बैठे।बता दें कि ग्राम मनसा गिरधरपुर में आरोपियों ने पिता-पुत्र पर फायर कर उन्हें घायल कर दिया था। जिससे गांव में माहौल गरमा गया था। जैसे ही बेहड़ को सूचना मिली तो गांव में जाकर लोगों से घटना की जानकारी ली थी।

इसके बाद घटना के दूसरे दिन पुलिस ने बेहड़ पर गांव में सभा करने के आरोप में लॉकडाउन उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज कर दिया था। नाराज बेहड़ ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी थी। इसके बाद प्रदेशभर में सियासत गरमा गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई लोगों ने धरना को समर्थन दिया। आज बेहड रुद्रपुर पुलिस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-अब सरकारी स्कूलों में नहीं करना होगा दाखिले का इंतजार, ऐसे घर बैठे होगा आपके बच्चे का एडमिशन

पिथौरागढ़-लॉकडाउन के बीच निकले थे घर जाने को, कनालीछीना के पास मिली मौत