उत्तराखण्ड- चयन आयोग ने निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

बेरोजगारी के चलते पढे़ लिखे लोगों के सामने एक मुख्य चुनौती नौकरी की ही आती...
 | 
उत्तराखण्ड- चयन आयोग ने निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

बेरोजगारी के चलते पढे़ लिखे लोगों के सामने एक मुख्य चुनौती नौकरी की ही आती है। इसी के चलते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 746 पदों की भर्ती निकाली है। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीफोन ऑपरेटर, टैक्स कलेक्टर के कई पद शामिल है। इन पदों के प्रसार हेतु उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रोजगार समाचार भी प्रकाशित किए है। इन पदों में भर्ती करने से पहले आवेदकों से अनुरोध है कि वह इस रोजगार से संबंधी जानकारियाँ अवश्य पढ़ लें ।

यह भी पढ़ें-एनपीआर से नहीं घबराये मुसलमान, देनी है बस ये साधारण-सी जानकारी

उत्तराखण्ड- चयन आयोग ने निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
निम्नलिखित पदों में भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12 पास अनिवार्य होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-Good News: सेना के बाद अब नौसेना में भी महिलाओं को मिलेगा स्‍थाई कमीशन

कुल पदों की संख्या 746

रिक्त पदों का नाम-

डाटा एंट्री ऑपरेटर/ जूनियर असिस्टेंट  431
रिसेप्शनिस्ट  03
अमीनध् भूमि निरीक्षक  12
पाठक  01
जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर  81
टैक्स कलेक्टर  149
टेलीफोन ऑपरेटर  12
सर्वेक्षण लेखाकार  56
रिकॉर्ड कीपर 01

आयु सीमा 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए

वेतन 29,200 . 69,100 के मध्य

आवेदन फीस 300 रूपये

ऐसे करे आवेदन-

इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं  कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल UKSSSC Notification जरूर चेक करें।