यूएस नगर जिले के इस शहर में लगा तीन दिन का लॉकडाउन, पढिय़े क्यों एसडीएम को जारी करना पड़ा आदेश
काशीपुर-शनिवार को ऊधमसिंह नगर के काशीपुर शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया। यह लॉकडाउन अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। इसका कारण शुक्रवार को एक ही दिन में 24 कोरोनावायरस के नये मामले सामने आये। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तत्काल काशीपुर शहर को कंप्लीट लॉकडाउन किए जाने की घोषणा की है। इस दौरान आवश्यक
Jul 11, 2020, 10:25 IST
|

काशीपुर-शनिवार को ऊधमसिंह नगर के काशीपुर शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया। यह लॉकडाउन अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। इसका कारण शुक्रवार को एक ही दिन में 24 कोरोनावायरस के नये मामले सामने आये। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तत्काल काशीपुर शहर को कंप्लीट लॉकडाउन किए जाने की घोषणा की है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रहेंगी।

यह भी पढे़ हल्द्वानी- जंगल से महिला को उठा ले गया नरभक्षी गुलदार, ऐसे मची चीख-पुकार
यह भी पढे़
काशीपुर-एक-एक करके ऐसे होते चले गये स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव, देखिये कैसी बनी कोरोनावायरस की चैन
नगर के उप जिलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा जारी आदेश में 11 जुलाई पूर्वाहन 10 बजे से 13 जुलाई रात्रि 12 बजे तक अति आवश्यक की सेवाओं को छोडक़र पूरे बाजार क्षेत्र में वाणिज्य गतिविधियां बंद रहेंगे और लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं प्रशासन ने इस आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।
WhatsApp Group
Join Now