श्रेयस योजना 2019 : अब युवा नहीं रहेगे बेरोजगार, आ गई ये स्कीम, और भी हैं कई फायदे, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

श्रेयस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजागार के लिए तैयार करना। इस योजना के तहत शिक्षित छात्रों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उन्हें योग्यतानुसार रोजगार मिल सके। भारत में बेराजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। युवा लोग बेरोजगार है। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के
 | 
श्रेयस योजना 2019 : अब युवा नहीं रहेगे बेरोजगार, आ गई ये स्कीम, और भी हैं कई फायदे, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

श्रेयस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजागार के लिए तैयार करना। इस योजना के तहत शिक्षित छात्रों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उन्हें योग्यतानुसार रोजगार मिल सके। भारत में बेराजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। युवा लोग बेरोजगार है। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए श्रेयस योजना 2019 सरकार लेकर आई है। श्रेयस योजना 2019 के तहत फ्री स्किल डेवलपेमेंट ट्रेनिंग स्कीम दी जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रदान करवाई जाएगी| इस योजना द्वारा युवाओं को उद्योगों संबंधित जानकारियां प्रदान करवाई जाएंगी|

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कैसे भरें फार्म, जानिए किसानों क्या चाहिए जरूरी कागजात

श्रेयस योजना 2019 : अब युवा नहीं रहेगे बेरोजगार, आ गई ये स्कीम, और भी हैं कई फायदे, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

श्रेयस योजना की घोषणा 28 फरवरी 2019 को हुई

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए श्रेयस कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस योजना से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने और देश की प्रगति में योगदान करने में सहायता मिलेगी। सरकार पूरे भारत में नए स्नातकों को कौशल प्रशिक्षण और औद्योगिक शिक्षुता के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य स्नातकों को रोजगारपरक बनाना और उद्योगों में अच्छी नौकरी पाने की संभावना को बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें-शादी शगुन योजना, जिसमें बेटियों को मिलेंगे 51,000 हजार रुपए, जानिए कैसे करें आवेदन

श्रेयस स्कीम 2019 का मुख्य उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा श्रेयस योजना (Shreyas Yojana) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं के लिए अच्छे रोजगार के अवसर पैदा करना है तथा उन्हें अच्छा रोजगार प्रदान करवाना है| भारतीय युवाओं को वजीफा देने के साथ-साथ रोजगार से जुड़े अवसरों को बढ़ाना है। जिन छात्रों के पास डिग्री है उन्हें और अधिक कुशल, सक्षम, उद्यमी बनाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। श्रेयस योजना 2019 कार्यक्रम मुख्य रूप से डिग्री कर रहे छात्रों के लिए है जिनमें मुख्य रूप से गैर तकनीकी क्षेत्रों में पढ़ रहे छात्रों को रोजगार से जुड़ी बते बताना और उन्हें उद्यमी बनाने में सहयोग करना है।

श्रेयस योजना 2019 : अब युवा नहीं रहेगे बेरोजगार, आ गई ये स्कीम, और भी हैं कई फायदे, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

श्रेयस स्कीम 2019 उच्च शिक्षा प्रणाली की सीखने की प्रक्रिया में रोजगार से जुड़ी बातों को जोडक़र छात्रों की रोजगार क्षमता में सुधार करना। स्थायी आधार पर शिक्षा और उद्योग सेवा क्षेत्रों के बीच संबंध बनाना, जिससे विद्यार्थियों को जॉब पाने में आसानी हो। छात्रों को कौशल प्रदान करने के साथ-साथ वजीफा देना, जिससे वे कौशल विकास के साथ-साथ पैसे भी कमा सकें। उद्योग और व्यापार के लिए गुणवत्ता वाले वर्कर उपलब्ध करने में सहायता करना। केंद्र सरकार के रोजगार सृजन कार्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों को जोडऩा । इस योजना द्वारा उच्च शिक्षा प्रणाली में रोजगार संबंधी बातों को जोड़ा जाएगा| इससे रोजगार की क्षमता में काफी हद तक सुधार होगा|

युवाओं को 6-12 माह की ट्रेनिंग

श्रेयस योजना के तहत युवाओं को 6 माह से लेकर एक वर्ष तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे में नियमित विद्यार्थियों की कक्षाएं बाधित होगी। इसलिए नियमित विद्यार्थी को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। यह टे्रनिंग मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से तय इंडस्ट्रीज देंगी। युवाओं का चयन भी इन इंडस्ट्रीज की ओर से ही किया जाएगा। जिनका चयन उन युवाओं को इंडस्ट्रीज हर माह स्टाइपेंड के तौर 6 हजार रुपए महीने भी देगी।

श्रेयस योजना 2019 : अब युवा नहीं रहेगे बेरोजगार, आ गई ये स्कीम, और भी हैं कई फायदे, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

श्रेयस योजना के लाभ 

  • इस योजना में कॉलेज जाने वाले नियमित विद्यार्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा|
  • केवल यूजी फाइनल के विद्यार्थियों को ही मौका दिया जाएगा|
  • चयन किए जाने वाले विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की तरफ से ट्रेनिंग प्रदान करवाई जाएगी|
  • हर महीने उन्हें 6000 रुपए भी प्रदान करवाएं जाएंगे|
  • छात्रों को 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक की ट्रेनिंग प्रदान करवाई जाएगी|

श्रेयस योजना के लिए योग्यता

  • छात्रों के लिए भारत का कानूनी रूप से नागरिक होना आवश्यक है।
  • इस योजना के लिए आवेदक एक छात्र ही हो सकता है फिर चाहे वह देश के किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज में अध्ययन कर रहा हो।
  • यह योजना उन छात्रों के विकास के लिए लागू की गई है जो नॉन-टेक्रिल क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं, जैसे केवल बीए, बीएससी और बीकॉम में ग्रेजुएशन करने वाले छात्र ही इस योजना के लिए रजिस्टे्रशन कर सकते हैं।
  • केवल वे छात्र जो अप्रैल- मई 2019 से कॉलेज के पास आउट होंगे, इस योजना के लिए नामांकन कर सकते हैं।
  • वर्तमान में चले रहे अधिकतर पाठ्यक्रमों में हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स और मीडिया क्षेत्र शामिल हैं।

श्रेयस योजना 2019 : अब युवा नहीं रहेगे बेरोजगार, आ गई ये स्कीम, और भी हैं कई फायदे, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

श्रेयस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए shreyas.ac.in पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा।
  • अब आपको Institute Regidter Now पर क्लिक करना होगा।
  • डायरेक्ट जाने के लिए आप यहां पर भी  https://shreyas.ac.in/Home आप पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  •  इसके बाद आपके पास Institute Registraation का पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसमें अपनी State तथा Select Your Institute का चयन करें तथा Head Of Institution’s Email भरें।
  • आपकी स्क्रीन पर दिखाया गया Captcha Code भरे तथा Send Registration Detail  पर क्लिक करें।
  • Login करने पर https://shreyas.ac.in/Login पर क्लिक करें।
  • इसमें अपना Username, Password तथा Captcha Code भरकर Login पर पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपका योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इस प्रकार आप श्रेयस स्कीम 2019 लाभ उठा सकते हैं।