1 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष, जानिये इस बार दो दिन क्यों पड़ रही पूर्णिमा तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ते है। इनकी शुरुआत पूर्णिमा तिथि से होती है और समापन अमावस्या पर होता है। वही अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक हर साल सितंबर के महीने में पितृ पक्ष की शुरुआत होती है। पितृ पक्ष 16 दिनों का होता है। लेकिन इस साल पितृ
 | 
1 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष, जानिये इस बार दो दिन क्यों पड़ रही पूर्णिमा तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ते है। इनकी शुरुआत पूर्णिमा तिथि से होती है और समापन अमावस्या पर होता है। वही अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक हर साल सितंबर के महीने में पितृ पक्ष की शुरुआत होती है। पितृ पक्ष 16 दिनों का होता है। लेकिन इस साल पितृ पक्ष 1 सितंबर से शुरू हो कर 17 सितंबर को खत्म होगा। पूर्णिमा तिथि 1 सितंबर 2020 की सुबह 09 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी, जो 2 सितंबर 2020 को सुबह 10 बजकर 53 मिनट तक रहेगी।

देहरादून-सफेद राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, सितंबर में 10 किलो प्रति यूनिट मिलेगा गेंहू-चावल

पूर्णिमा श्राद्ध 01 सितंबर और 2 सितंबर को किया जायेगा। इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन लग रहा है। श्राद्ध पक्ष को पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है।पितृ पक्ष के दौरान दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है। माना जाता है कि यदि पितर नाराज हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन भी परेशानियों और तरह-तरह की समस्याओं में पड़ जाता है और खुशहाल जीवन खत्म हो जाता है। ऐसे में पितरों को तृप्त करना और उनकी आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में श्राद्ध करना बेहद आवश्यक माना जाता है।

देहरादून-मदन कौशिक के बयान पर हरदा का तंज, नये-नवेले ने आते ही 30 करोड़ लगा दिये दाम

आइये जानते है पितृ पक्ष की पूरी तिथियां-

1 सितंबर – पूर्णिमा, 9.45 के बाद
2 सितंबर – प्रतिपदा श्राद्ध, सुबह 11 बजे के बाद
3 सितंबर – प्रतिपदा श्राद्ध, पूरा दिन
4 सितंबर – दूसरा श्राद्ध, पूरा दिन
5 सितंबर – तीसरा श्राद्ध, पूरा दिन
6 सितंबर – चौथा श्राद्ध, पूरा दिन
7 सितंबर – पांचवां श्राद्ध, पूरा दिन
8 सितंबर – छठा श्राद्ध, पूरा दिन
9 सितंबर – सातवां श्राद्ध, पूरा दिन
10 सितंबर – आठवां श्राद्ध, पूरा दिन
11 सितंबर – नौवां श्राद्ध, पूरा दिन
12 सितंबर – दसवां श्राद्ध, पूरा दिन
13 सितंबर – ग्यारहवां श्राद्ध, पूरा दिन
14 सितंबर – बारहवां श्राद्ध, पूरा दिन
15 सितंबर – तेरहवां श्राद्ध, पूरा दिन
16 सितंबर – चौदहवां श्राद्ध, पूरा दिन
17 सितंबर – अमावस्या, पूरा दिन