देहरादून-सफेद राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, सितंबर में 10 किलो प्रति यूनिट मिलेगा गेंहू-चावल

देहरादून-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में सफेद कार्ड धारकों को राहत देने के लिए नवंबर तक प्रति यूनिट छह किलो राशन मुफ्त देना तय किया है। ऐसे में अब सितंबर महीने में सफेद राशन कार्ड धारकों को 10 किलो गेहूं-चावल मिलेगा। जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल तो मुफ्त राशन योजना का
 | 
देहरादून-सफेद राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, सितंबर में 10 किलो प्रति यूनिट मिलेगा गेंहू-चावल

देहरादून-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में सफेद कार्ड धारकों को राहत देने के लिए नवंबर तक प्रति यूनिट छह किलो राशन मुफ्त देना तय किया है। ऐसे में अब सितंबर महीने में सफेद राशन कार्ड धारकों को 10 किलो गेहूं-चावल मिलेगा। जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल तो मुफ्त राशन योजना का होगा। वहीं नियमित कोटे का तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं दिया जाएगा। मुफ्त राशन योजना के तहत एक किलो तो नियमित कोटे से 2 किलो दाल भी मिलेगी।

देहरादून-मदन कौशिक के बयान पर हरदा का तंज, नये-नवेले ने आते ही 30 करोड़ लगा दिये दाम
इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि देहरादून में सवा दो लाख सफेद राशन कार्ड धारक हैं। मुफ्त कोटे के तहत सितंबर महीने में जुलाई महीने की मुफ्त दाल बांटी जानी है। जुलाई की दाल अगस्त के अंत में ही गोदामों में पहुंच सकी है।

पिथौरागढ़- प्रेम-प्रसंग में युवक ने युवती का खुखरी से गला रेता, पढिय़े रोंगटे खड़ी कर देने वाली पूरी खबर