ऋषिकेश- लापरवाही की भेंट चड़ी 3 जिन्दगी, इस कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ऋषिकेश में बीते दिन मकान के ऊपर ऑलवेदर रोड की सुरक्षा दीवार गिरने से भाई-बहन समेत तीन जिंदा दब गए थे,जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया था। मामले में निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्यवाई की गई है। जानकारी मुताबिक टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत हिन्दोलखाल के पास खेड़ा गाव में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय
 | 
ऋषिकेश- लापरवाही की भेंट चड़ी 3 जिन्दगी, इस कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ऋषिकेश में बीते दिन मकान के ऊपर ऑलवेदर रोड की सुरक्षा दीवार गिरने से भाई-बहन समेत तीन जिंदा दब गए थे,जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया था। मामले में निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्यवाई की गई है। जानकारी मुताबिक टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत हिन्दोलखाल के पास खेड़ा गाव में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 के तहत एनएचएआई व एमजीसीपीएल कंपनी आल वेदर रॉड की सुरक्षा दीवार का काम किया गया था। जिसका मलबा मकान के अंदर चला गया जिसमें तीन की मौत हो गई। मामले में एनएचएआई व एमजीसीपीएल कंपनी के छह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऋषिकेश- लापरवाही की भेंट चड़ी 3 जिन्दगी, इस कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

थाना नरेंद्रनगर में दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित धर्म सिंह नेगी ने नरेंद्रनगर थाना में एनएचएआई के उप प्रबंधक सौरभ सिंह (NHA-1 कार्यकारी अधिकारी) व इंचार्ज कैलाश जोशी (साइड इंचार्ज NHA-1) के अलावा निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के अधिकारी अमित कुमार गौरव (पीएम MGCPAL), रणजीत सिंह मिश्रा (डीपीएम MGCPAL), रोहित राणा और साइड इंचार्ज गुप्ता साइड इंचार्ज (MGCPAL) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से निर्माण कार्य कर मानव क्षति करने, सामान नष्ट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके तहत मामले में कार्यवाई की गई है।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- रक्षाबंधन में डाक विभाग ने उठाया ये महत्तपूर्ण कदम, बहनों की खातिर ऐसे मेहनत कर रहे पोस्टमैन

हरिद्वार- HRD मिनिस्टर निशंक के कैंप कार्यालय में चोरों की दस्तक, खराब मिले सीसीटीवी कैमरें

हल्द्वानी- रक्षाबंधन में सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा