रामनगर-दो करोड़ के दोमुंहा सांपों के साथ दो गिरफ्तार, यूपी के इस जिले से चलता था बड़ा नेटवर्क

रामनगर-वन्य जीव अपराध नियंत्रण यूनिट ने करोड़ों रूपयों के सांपों के साथ दो तस्करों को दबोचा। तस्करों के पास तौलने का कांटा भी बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोमुंहा सांप की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि वजन के हिसाब से उसके
 | 
रामनगर-दो करोड़ के दोमुंहा सांपों के साथ दो गिरफ्तार, यूपी के इस जिले से चलता था बड़ा नेटवर्क

रामनगर-वन्य जीव अपराध नियंत्रण यूनिट ने करोड़ों रूपयों के सांपों के साथ दो तस्करों को दबोचा। तस्‍करों के पास तौलने का कांटा भी बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोमुंहा सांप की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि वजन के हिसाब से उसके रेट कम ज्यादा होते हैं।

देहरादून-यहां विधायक के पिता को लगाई दो करोड़ 44 लाख रुपये की चपत, ऐसे खुला पूरा मामला

कुमाऊं के वन्य जीव अपराध नियंत्रण यूनिट का प्रभारी कॉर्बेट पार्क के वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें वन्य जीव तस्कर के क्षेत्र में आने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने वन्य जीव तस्कर से सौदा तयकर उन्हें मालधन में बुलाया। मालधन क्षेत्र के समीप घेराबंदी कर इनोवा में सवार दो लोगों को टीम ने पकड़ लिया। उनके पास से कार में रखा दो जिन्दे दो मुंहा सांप मिले।

हल्द्वानी-सरकार ने दिया एक और मौका, इस दिन तक आधार से लिंक करा ले राशन कार्ड

पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र विजय कुमार नजीबाबाद बिजनौर और दूसरे की मुरादाबाद भोजपुर निवासी सद्दाम पुत्र इस्लाम बताया। बरामद सांप दुर्लभ प्रजाति का है। तस्करों ने बताया कि उन्हें सांप मालधन क्षेत्र में किसी अज्ञात पार्टी को देने के लिए भेजा गया गया था। पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्य सरगना भोजपुर का है। मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। पूरा नेटवर्क यूपी के भोजपुर से संचालित हो रहा है। इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।