पौड़ी-लॉकडाउन के बीच देर रात खाई में समाया वाहन, तीन लोगों की मौत सुबह तक चला रेस्क्यू

देर रात एक वाहन खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। सूचना पर पुलिस समेत एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। सुबह करीब 6.30 बजे तक रेरक्यू चलाया गया। तीन लोगों की शवों को बाहर निकला गया जबकि एक
 | 
पौड़ी-लॉकडाउन के बीच देर रात खाई में समाया वाहन, तीन लोगों की मौत सुबह तक चला रेस्क्यू

देर रात एक वाहन खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। सूचना पर पुलिस समेत एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। सुबह करीब 6.30 बजे तक रेरक्यू चलाया गया। तीन लोगों की शवों को बाहर निकला गया जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पौड़ी-लॉकडाउन के बीच देर रात खाई में समाया वाहन, तीन लोगों की मौत सुबह तक चला रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि एक वाहन रीठाखाल के पास खाई में जा गिरा। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम के सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह सतपुली से घटना स्थल पर रवाना हुए।वाहन करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा था। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा। सुबह टीम ने तीन शव खाई से निकाले जबकि एक घायल को आनन-फानन में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सभी स्थानीय थे। मृतकों में मनोज कुमार पुत्र बलवीर सिंह सल्ड, कैलाश चन्द्र पुत्र भगत राम बड़ैत, मेला राम पुत्र भगत राम सल्ड निवासी शामिल है। जबकि घायल संदीप कुमार पुत्र बलवीर सिंह बडैत शामिल है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-बनभूलपुरा में पुलिस और चिकित्सा टीम का विरोध, मुख्य सडक़ पर उतरे लोगों ने टीम को खदेड़ा

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस को चकमा देकर बाइक से नैनीताल पहुंचा संदिग्ध, घरवालों ने नहीं खोले दरवाजें