नैनीताल-नये रूप दिखेंगे ऐतिहासिक भवन, कुमाऊं आयुक्त ने दिये ये निर्देश

नैनीताल-आज कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने एडीबी वित्त पोषित इंफ्रास्टक्चर डवलपमेंट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम फॉर ट्यूरिज्म योजना के तहत ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन इमारतों दुर्गालाल साह पुस्तकालय, डीएस, भवन, पालिका भवन, जूमलैंड में कराए जा रहे जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त ह्यांकी ने सितंबर अंत तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है। इस
 | 
नैनीताल-नये रूप दिखेंगे ऐतिहासिक भवन, कुमाऊं आयुक्त ने दिये ये निर्देश

नैनीताल-आज कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने एडीबी वित्त पोषित इंफ्रास्टक्चर डवलपमेंट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम फॉर ट्यूरिज्म योजना के तहत ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन इमारतों दुर्गालाल साह पुस्तकालय, डीएस, भवन, पालिका भवन, जूमलैंड में कराए जा रहे जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त ह्यांकी ने सितंबर अंत तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माणकार्य में बचे पुराने लकड़ी लोहे और अन्य सामाग्री को फेंका न जाये।

नैनीताल-नये रूप दिखेंगे ऐतिहासिक भवन, कुमाऊं आयुक्त ने दिये ये निर्देश

देहरादून-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, अब विधानसभा अध्यक्ष ने किया सेल्फ आइसोलेट

उन्होंने कहा कि पुरानी सामग्री को रियूज कर इमारतों को कुमाऊंनी लुक दिया जाए। जिससे पर्यटक पहाड़ी संस्कृति से रूबरू हो सके। उन्होंने जूमलैंड के समीप झील से लगी सुरक्षा दीवारों का यथावत जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए। झील में पानी भरा होने के कारण फिलहाल दीवारों को कुछ मजबूती दे दी जाएगी। गर्मियों में जलस्तर कम होने के बाद दीवारे नए सिरे से बनाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता युक्त सामग्री प्रयोग करते हुए सितंबर अंत तक कार्य पूरे करने के दिए। इस बीच उन्होंने मल्लीताल स्थित बाल्मीकि और चिल्ड्रन पार्क का भी निरीक्षण किया।

हल्द्वानी-1 सितम्बर को दमुवाढूंगा में खुलेगा होप वैल पाइल्स केयर पाइंट, इन रोगों का होगा इलाज