नैनीताल-भवाली-नैनीताल रोड पर यहां धंसा सडक़ का हिस्सा, पढिय़े पूरी खबर

नैनीताल- लगातार हो रही बारिश के चलते भवाली-नैनीताल रोड पर कैलाखान के पास सडक़ का बड़ा हिस्सा धंस चुका है। हादसे से बचाव के लिए लोनिवि ने धंसाव वाली जगह पर पत्थर रख दिए हैं। सडक़ पर यातायात सुचारु है। बता दें कि कैलाखान के पास पहाड़ी की तलहटी पर बलियानाला बहने इस स्थान पर
 | 
नैनीताल-भवाली-नैनीताल रोड पर यहां धंसा सडक़ का हिस्सा, पढिय़े पूरी खबर

नैनीताल- लगातार हो रही बारिश के चलते भवाली-नैनीताल रोड पर कैलाखान के पास सडक़ का बड़ा हिस्सा धंस चुका है। हादसे से बचाव के लिए लोनिवि ने धंसाव वाली जगह पर पत्थर रख दिए हैं। सडक़ पर यातायात सुचारु है। बता दें कि कैलाखान के पास पहाड़ी की तलहटी पर बलियानाला बहने इस स्थान पर हर साल सडक़ में धंसाव होता है। लोनिवि की ओर से धंसाव वाली जगह में रोड़ी, बजरी और डामर बिछाकर उसे समतल किया जाता रहा है।

देहरादून-पांच सूत्रों मांगों पर चिकित्सकों ने की सीएम से मुलाकात, यहां ये बड़ा फैसला
फिर भी हर साल यहां पर सडक़ धंस जाती है। पिछले साल की तुलना में इस बार सडक़ का बड़ा हिस्सा धंस रहा है। साथ ही एक स्थान पर गड्ढा भी हो गया है। इस कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है और दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।

देहरादून-अब सीएससी केन्द्रों पर इन जिलों में मिलेगा गैस सिलेंडर, देखियें पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now