हल्द्वानी-नहीं बन रहा लॉकडाउन में वाहन पास तो निराश न हो, अब ऐसे मिलेंगा आपकों हर क्षेत्र में पास

हल्द्वानी-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत आवागमन हेतु पास निर्गत करने की प्रक्रिया एवं स्थान मे परिवर्तन किया है। अब सभी प्रकार के पास एमबी इन्टर कालेज कन्ट्रोल रूम से प्रात: 7 बजे से सांय 7 बजे के बीच अधिकारियों द्वारा जारी किये जायेंगे। देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी आदेश में
 | 
हल्द्वानी-नहीं बन रहा लॉकडाउन में वाहन पास तो निराश न हो, अब ऐसे मिलेंगा आपकों हर क्षेत्र में पास

हल्द्वानी-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत आवागमन हेतु पास निर्गत करने की प्रक्रिया एवं स्थान मे परिवर्तन किया है। अब सभी प्रकार के पास एमबी इन्टर कालेज कन्ट्रोल रूम से प्रात: 7 बजे से सांय 7 बजे के बीच अधिकारियों द्वारा जारी किये जायेंगे। देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान मे नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की सम्भावना के दृष्टिगत अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में निर्गत आवश्यक वस्तुओं की छूट के अतिरिक्त अन्र्तरजनपदीय तथा अन्तर्राज्जीय आवगमन हेतु आकस्मिकता मे अनुमति पत्र जारी किये जा रहे है।

हल्द्वानी-नहीं बन रहा लॉकडाउन में वाहन पास तो निराश न हो, अब ऐसे मिलेंगा आपकों हर क्षेत्र में पास

इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों में प्रवासरत व्यक्तियों को राज्य में वापस लाने के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा मानक प्रचलन विधि तैयार की गई हैै। इन व्यवस्थाओं के सुचारू एवं व्यवस्थित तौर पर संचालन करने के लिए पूर्व संचालित व्यवस्था में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि पास के लिए बढ़ती हुई भीड़ के दबाव को देखते हुए पास जारी करने का कार्य दो शिफ्टों में किया जायेगा जिसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

डीएम बंसल ने बताया कि मैनुअल पास जारी करने के लिए एआरटीओ विमल पाण्डे और ई-पोर्टल पास के लिए महाप्रबन्धक कुमायू मंडल विकास निगम अशोक जोशी को नोडल आफिसर बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए एआरटीओ डा. गुरदेव सिह तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज सुरेन्द्र सिह को समन्वयक का दायित्व दिया गया हैै। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए निदेशक डेयरी जीवन सिह नगन्याल को बतौर प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैै। उन्होंनेे बताया कि एमबी इन्टर कालेज में प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक की टीम में भाष्करानन्द पाण्डे खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग, धु्रव सिह मर्तोलिया एसडीओ वन विभाग हल्द्वानी तथ अश्वनी रावत उप शिक्षा अधिकारी रामगढ को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए मनोज भट्ट कनिष्ठ लिपिक राजकीय कन्या इन्टर कालेज हल्द्वानी,
जगमोहन सिह खाती प्रवर सहायक राजकीय इन्टर कालेज मोतीनगर, कुन्दन सिह अधिकारी वरिष्ठ सहायक राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोटाहल्दू तथा मो. परवेज वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी टीम जो कि अपराह्न 1 बजे से 7 बजे तक कार्य करेगी का दायित्व भूपेन्द्र कुमार उप शिक्षा अधिकारी बेतालघाट, पंकज ढोडियाल सहायक अभियन्ता जामरानी हल्द्वानी तथा के एस बिष्ट अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई ज्योलीकोट को दायित्व दिया गया है। इनके सहयोग के लिए अनिल कुमार जोशी प्रधान सहायक उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी, लाखन सिह वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेडा तथा विजय कुमार वरिष्ठ सहायक राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूूलचौड़़ को सम्बद्व किया गया है। यह अधिकारी व कर्मचारी अन्र्तराज्यीय एवं अन्र्तजनपदीय अनुमति पत्र निर्गत करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि ई-पास प्रवासीय उत्तराखण्ड अनुमति के अन्तर्गत आवागमन की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु पृथक से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। प्रात: 7 बजे से 1 बजे के बीच पास निर्गत करने के लिए सुनील कुमार अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी, सुलोहिता नेगी उप शिक्षा अधिकारी भीमताल तथा कमलेश्वरी मेहता उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा को नामित किया गया है। इनके सहयोग के लिए ललित बृजवाल वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपशिक्षा अधिकारी कोटाबाग, जगदीश्वर सिह पटवाल कनिष्ठ सहायक राजकीय इंटर कालेज लालकुआ, नितेश नेगी कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज हरिपुर जमनसिंह तथा भीमसिह कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज बिन्दुखेडा को सम्बद्व किया गया है। अपराहन 1 बजे से 7 बजे तक के लिए निर्धारित टीम का दायित्व भूपेन्द्र कुमार उप शिक्षा अधिकारी बेतालघाट, एआर उनियाल अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई हल्द्वानी, अमित चन्द्र उपशिक्षा अधिकारी कोटाबाग को दायित्व दिया गया हैै। इनके सहयोग के लिए ललित सिह सम्भल वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसाई नगर, नवल किशोर सोराडी प्रधान सहायक राजकीय कन्या इन्टर कालेज बनभूलपुरा, प्रदीप ममगई प्रधान सहायक राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा को सम्बद्व किया गया है।

डीएम बंसल ने बताया कि सामान्य ई-पास जारी करने के लिए संजय सिह सहायक अभियन्ता जमरानी हल्द्वानी को नामित अधिकारी बनाया गया है इनका सहयोग बृजेश जोशी कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज बनभूलपुरा करेंगे। यह टीम प्रात 7 बजे से 1 बजे के बीच कार्य करेगी। जबकि एचएन कापडी सहायक अभियन्ता जमरानी हल्द्वानी को टीम का नामित अधिकारी बनाया गया है इनका सहयोग पिताम्बर दत्त जोशी कनिष्ठ सहायक राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा करेंगे। यह टीम दोपहर 1 बजे से सांय 7 बजे तक सामान्य ई.पास जारी करने का कार्य करेगी।

यहाँ भी पढ़े

पिथौरागढ़-लॉकडाउन के बीच निकले थे घर जाने को, कनालीछीना के पास मिली मौत

देहरादून-अब सरकारी स्कूलों में नहीं करना होगा दाखिले का इंतजार, ऐसे घर बैठे होगा आपके बच्चे का एडमिशन