किच्छा- गरीबों की मसीहा बनी सात युवाओं की टीम, ऐसे जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन

किच्छा-गरीबों की मसीहा बनी सात लोगों की टीम ने शान्तिपुरी, नग्ला, पन्तनगर, किच्छा और आसपास के दर्जनों गांवों में अपनी सेवा कार्य कर रहे हैं। उनकी टीम सुबह से शाम तक राशन और भोजन इन गरीब परिवारों को मुहैया कराते हैं, जिससे की इन परिवारों के चूल्हे जल सकें।बच्चे भूखे ना रहे यह जिम्मेदारी उठाते
 | 
किच्छा- गरीबों की मसीहा बनी सात युवाओं की टीम, ऐसे जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन

किच्छा-गरीबों की मसीहा बनी सात लोगों की टीम ने शान्तिपुरी, नग्ला, पन्तनगर, किच्छा और आसपास के दर्जनों गांवों में अपनी सेवा कार्य कर रहे हैं। उनकी टीम सुबह से शाम तक राशन और भोजन इन गरीब परिवारों को मुहैया कराते हैं, जिससे की इन परिवारों के चूल्हे जल सकें।बच्चे भूखे ना रहे यह जिम्मेदारी उठाते हुए सभीलोग लगातार नेक कार्य कर रहे हैं। इस टीम का कार्य विनोद कोरंगा, राजेंद्र पटवाल, धीरज जोशी, नारायण कोरंगा, अतुल वर्मा, सोनू कार्की और चंदन कोरंगा कर रहे है।

किच्छा- गरीबों की मसीहा बनी सात युवाओं की टीम, ऐसे जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन

टीम का कहना है कि अधिक से अधिक लोग अपने घर के आसपास निकलकर ऐसे कठिन समय में और लोगों की मदद कर सकें। ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आए जिन्हे भोजन और अन्य समान की जरूरत हो ।

किच्छा- गरीबों की मसीहा बनी सात युवाओं की टीम, ऐसे जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन

इसी तरह से और लोग भी गरीब और असहाय लोगों की मदद करें, जिससे कि उत्तराखंड के हर शहर हर जिले में इसी तरह से लोग सेवा के काम में आगे बढ़ते रहें। हर एक गरीब और असहाय परिवार और मध्य वर्गीय परिवार को भी राशन मिल सके।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- अब शहर नहीं जंगल है शराब तस्करी का नया अड्डा, शातिर ऐसे झोक रहे प्रशासन की आंखो में धूल

देहरादून-लॉकडाउन के चलते पंचायत के बजट में कटौती, साढ़े सात हजार ग्राम पंचायतों को मिला सिर्फ इतना बजट