हल्द्वानी- अब शहर नहीं जंगल है शराब तस्करी का नया अड्डा, शातिर ऐसे झोक रहे प्रशासन की आंखो में धूल

कोरोना संक्रमण के चलते जहां पूरे देश में लॉक डाउन जारी है, वहीं प्रशासन के कड़े पहरे के बाद भी शराब की तस्करी जोरों पर है। शहरी अड्डो को छोड़कर तस्करों ने अब जगल का रुख कर लिया है। प्रशासन की आंखों में धूल झोककर शराब छिपाने के लिए घने जंगलो, पेड़ों और ग्रामीण इलाको
 | 
हल्द्वानी- अब शहर नहीं जंगल है शराब तस्करी का नया अड्डा, शातिर ऐसे झोक रहे प्रशासन की आंखो में धूल

कोरोना संक्रमण के चलते जहां पूरे देश में लॉक डाउन जारी है, वहीं प्रशासन के कड़े पहरे के बाद भी शराब की तस्करी जोरों पर है। शहरी अड्डो को छोड़कर तस्करों ने अब जगल का रुख कर लिया है। प्रशासन की आंखों में धूल झोककर शराब छिपाने के लिए घने जंगलो, पेड़ों और ग्रामीण इलाको का सहारा लिया जा रहा है।

पेड़ों में छिपाई थी शराब

तस्करों की इस चाल का खुलासा तब हुआ जब आबकारी टीम ने हल्द्वानी के पीपल पड़ाव वन रेंज में छापा मारा, इस दौरान यहां का नजारा देख हर कोई दंग रह गया। यहां जंगल के बीचों-बीच उचे-उचे पेड़ो में मचान बनाकर शराब के ड्रम छुपाये गए थे, वही शराब बनाने के लिए पास में बह रहे नाले का पानी का इस्तेमाल हो रहा था। आबकारी टीम इन तस्करों तक मुखबिर की सूचना पर पहुंची। स्थानीय लोगों की माने तो अवैध शराब के धंधेबाज जनपद उधमसिंह नगर के

हल्द्वानी- अब शहर नहीं जंगल है शराब तस्करी का नया अड्डा, शातिर ऐसे झोक रहे प्रशासन की आंखो में धूल

हो सकते हैं क्योंकि जहां भट्टी मिली है, वहां की सीमा उधमसिंह नगर के जंगलों से लगी हुई है। आबकारी अधिकारी महेंद्र बिष्ट ने बताया कि आबकारी टीम ने मौके से 115 लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लिया है, और दो शराब भट्टियों को भी नष्ट किया है। हालाकिं छापेमारी के दौरान शराब तस्कर पुलिस व आबकारी टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी है।

यहाँ भी पढ़े

केदारनाथ- बुधवार को खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, जाने श्रद्धालुओं को कबसे मिलेंगे दर्शन

देहरादून-लॉकडाउन के चलते पंचायत के बजट में कटौती, साढ़े सात हजार ग्राम पंचायतों को मिला सिर्फ इतना बजट