देहरादून-लॉकडाउन के चलते पंचायत के बजट में कटौती, साढ़े सात हजार ग्राम पंचायतों को मिला सिर्फ इतना बजट

देहरादून-केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 2018 मेें ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत की थी। लॉकडाउन के चलते प्रदेश की पंचायतों के ग्राम स्वराज अभियान का बजट केंद्र सरकार ने खासा कम कर दिया है। इस बार केंद्र ने 14 करोड़ रुपये के बकाया सहित कुल 37 करोड़ रुपये ही जारी किए हैं।लॉकडाउन के
 | 
देहरादून-लॉकडाउन के चलते पंचायत के बजट में कटौती, साढ़े सात हजार ग्राम पंचायतों को मिला सिर्फ इतना बजट

देहरादून-केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 2018 मेें ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत की  थी। लॉकडाउन के चलते प्रदेश की पंचायतों के ग्राम स्वराज अभियान का बजट केंद्र  सरकार ने खासा कम कर दिया है। इस बार केंद्र ने 14 करोड़ रुपये के बकाया सहित कुल 37 करोड़ रुपये ही जारी किए हैं।लॉकडाउन के चलते इस योजना पर कैंची चली है। प्रदेश में 7.5 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें हैं। इनमें करीब 60 हजार प्रतिनिधि हैं।

देहरादून-लॉकडाउन के चलते पंचायत के बजट में कटौती, साढ़े सात हजार ग्राम पंचायतों को मिला सिर्फ इतना बजट

बता दें कि पंचायतों को करीब 65 करोड़ रुपये मिलना था। लेकिन कुल मिलाकर 37 करोड ़ रुपये ही मिल पाए हैं। राहत यह रही कि केंद्र सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष का बकाया  करीब 14 करोड़ रुपये जारी किया है। इसी को मिलाकर इस बार पंचायतों को करीब 37  करोड़ रुपये मिले हैं।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-लॉकडाउन का शानदार उपयोग कर रहे दि मास्टर्स स्कूल के बच्चे, ऐसे कर रहे क्रिएटिव एक्टिविटी

हल्द्वानी- अब शहर नहीं जंगल है शराब तस्करी का नया अड्डा, शातिर ऐसे झोक रहे प्रशासन की आंखो में धूल