हरिद्वार- कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रदेश भर में लाॅकडाउन के दौरान आत्महत्या के कई मामले सामने आ रहे है। आत्महत्या का एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से भी सामने आया है। जहां पर कंटेनमेंट जोन में स्थित ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने स्वयं को फासी लगारक जान दे दी। जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से उत्तरकाशी में तैनात
 | 
हरिद्वार- कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रदेश भर में लाॅकडाउन के दौरान आत्महत्या के कई मामले सामने आ रहे है। आत्महत्या का एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से भी सामने आया है। जहां पर कंटेनमेंट जोन में स्थित ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने स्वयं को फासी लगारक जान दे दी। जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से उत्तरकाशी में तैनात था लेकिन कोरोना वायरस के कारण सिपाही की ड्यूटी हरिद्वार जिले में लग गई थी। बताया जा रहा कि सिपाही के मरने कारण आए दिन घर में होने वाले विवादों को लेकर था। वहीं मृतक के परिवार वालों का कहना है कि मृतक की वर्ष 2019 में शादी हुई थी।

हरिद्वार- कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढे़ हल्द्वानी-सरकार ने निकाले पॉलीटैक्निकों से 230 संविदा शिक्षक, नेता प्रतिपक्ष ने की मुख्य सचिव से वार्ता June 22, 2020

यह भी पढे़ 👉 देहरादून-पिंजरे में कैद है राज्य सरकार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने ऐसे खोली सरकार की पोल

जिसके बाद लड़की के परिवार वाले सिपाही से लगातार पैसों की डिमांड कर रहे थे। लड़की के परिवार वालों की ओर से इस कदर बार-बार पैसों की डिमांड करने पर सिपाही काफी परेशान हो गया था जिस कारण सिपाही ने धनौरा गांव में स्वयं को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि मृतक सिपाही झबरेड़ा क्षेत्र का रहने वाला था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पंहुचकर शव को पोस्टर्माटम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच-पड़ताल करने के दौरान सिपाही का आत्महत्या करने का कारण घरेलू विवाद ही सामने आया। फिल्हाल पुलिस को मामले की ठोस जानकारी नही मिली है। और मामले जांच पड़ताल अभी जारी है।