हल्द्वानी-सरकार ने निकाले पॉलीटैक्निकों से 230 संविदा शिक्षक, नेता प्रतिपक्ष ने की मुख्य सचिव से वार्ता

हल्द्वानी-आज नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने राज्य सरकार द्वारा निकाले गये उत्तराखंड के राजकीय पॉलीटैक्निकों में कार्यरत शिक्षकों को निकाले गये शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नौकरी से निकाले गये उत्तराखण्ड के राजकीय पॉलीटेक्निकों में कार्यरत 230 संविदा शिक्षकों को
 | 
हल्द्वानी-सरकार ने निकाले पॉलीटैक्निकों से 230 संविदा शिक्षक, नेता प्रतिपक्ष ने की मुख्य सचिव से वार्ता

हल्द्वानी-आज नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने राज्य सरकार द्वारा निकाले गये उत्तराखंड के राजकीय पॉलीटैक्निकों में कार्यरत शिक्षकों को निकाले गये शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नौकरी से निकाले गये उत्तराखण्ड के राजकीय पॉलीटेक्निकों में कार्यरत 230 संविदा शिक्षकों को बहाल करने के लिए संविदा शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने डॉ. इन्दिरा हृदयेश को ज्ञापन दिया।

हल्द्वानी-सरकार ने निकाले पॉलीटैक्निकों से 230 संविदा शिक्षक, नेता प्रतिपक्ष ने की मुख्य सचिव से वार्ता
इस दौरान उन्होंने कहा कि 7-10 सालों से राजकीय पॉलीटेक्निक में कार्यरत संविदा शिक्षकों को सरकार द्वारा हटाया गया है जो अन्यायपूर्ण है । जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने राज्य के मुख्य सचिव से वार्ता कर संविदा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मुख्य सचिव ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निकों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है।

संविदा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है, जिससे उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मां की सरकार शीघ्र इन शिक्षकों की सेवायें बहाल करें, जिससे राजकीय पॉलीटैक्निकों में अध्ययनरत लगभग 13000 छात्र एवं छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सकें।