हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल के छात्र हर्ष जोशी बने लिटिल मास्टर्स योग गुरु, ऐसे घर बैठे सीखा रहे योग

हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल पनियाली के छात्र- छात्राएं लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ घर में रहकर अनेक क्रिएटिव एक्टिविटी भी कर रहे है। कक्षा 3 के छात्र हर्ष जोशी रोज सुबह योग करते है और अपने सहपाठियों को भी योग करने का आग्रह कर रहे है। हर्ष जोशी ने बताया कि योग एक निरोगी
 | 
हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल के छात्र हर्ष जोशी बने लिटिल मास्टर्स योग गुरु, ऐसे घर बैठे सीखा रहे  योग

हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल पनियाली के छात्र- छात्राएं लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ घर में रहकर अनेक क्रिएटिव एक्टिविटी भी कर रहे है। कक्षा 3 के छात्र हर्ष जोशी रोज सुबह योग करते है और अपने सहपाठियों को भी योग करने का आग्रह कर रहे है। हर्ष जोशी ने बताया कि योग एक निरोगी काया के लिए लिए अति आवश्यक है और वो सभी बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित कर रहे है। कौन-कौन सी योग किर्यांएं कितनी करनी चाहिए।

हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल के छात्र हर्ष जोशी बने लिटिल मास्टर्स योग गुरु, ऐसे घर बैठे सीखा रहे  योग

इसकी जानकारी भी दे रहे है। इस दौरान विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया और प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल ने स्वयं बच्चे से बात कर हौसला बढ़ाया।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- लॉकडाउन में अब ये हरकत करता पकड़ा गया बनभूलपुरा का शख्स, पुलिस को ऐसे कर रहा था गुमराह

रुद्रपुर-जहां से मंत्री रेखा आर्या के पति ने मंगाया था एक्सपायरी डेट की पैकिंग का आटा,उस फ्लोर मिल पर अब ऐसे पड़ा छापा