रुद्रपुर-जहां से मंत्री रेखा आर्या के पति ने मंगाया था एक्सपायरी डेट की पैकिंग का आटा,उस फ्लोर मिल पर अब ऐसे पड़ा छापा

रुद्रपुर-अल्मोड़ा में बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या के पति की मांग पर एक्सपायरी डेट की पैकिंग पर आटा भेजने वाली फर्म के प्रशासनिक टीम ने छापा मारा। टीम को कई पैकेटों पर एमआरपी का प्रिंट नहीं मिला। टीम ने फ्लोर मिल के ओनर को नोटिस दे दिया है। कोरोना महामारी के दौरान कालाबाजारी रोकने और
 | 
रुद्रपुर-जहां से मंत्री रेखा आर्या के पति ने मंगाया था एक्सपायरी डेट की पैकिंग का आटा,उस फ्लोर मिल पर अब ऐसे पड़ा छापा

रुद्रपुर-अल्मोड़ा में बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या के पति की मांग पर एक्सपायरी डेट की पैकिंग पर आटा भेजने वाली फर्म के प्रशासनिक टीम ने छापा मारा। टीम को कई पैकेटों पर एमआरपी का प्रिंट नहीं मिला। टीम ने फ्लोर मिल के ओनर को नोटिस दे दिया है। कोरोना महामारी के दौरान कालाबाजारी रोकने और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला प्रशासन ने टीम गठित की है। टीम ने किच्छा रोड स्थित अमर ज्योति राइस एंड फ्लोर मिल पर छापा मारा। टीम को पांच किलोग्राम के अधिकांश पैकेट पर एमआरपी का प्रिंट हीं नहीं मिला। इस दौरान टीम लीडर बाट-माप अधिकारी केसी पंत ने बताया कि किसी भी उत्पाद पर बिक्री से पहले एमआरपी प्रिंट होना आवश्यक होता है। फ्लोर मिल ओनर विजय गर्ग को नोटिस थमाई है। जबाब मांगा गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रुद्रपुर-जहां से मंत्री रेखा आर्या के पति ने मंगाया था एक्सपायरी डेट की पैकिंग का आटा,उस फ्लोर मिल पर अब ऐसे पड़ा छापा
राज्यमंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के जरिए वितरित किए गए जिस आटे पर राजनैतिक घमासान हुआ था। वह इसी फर्म से गया था। उसके बाद बिना एमआरपी के भी पैकेट मिल से जारी यह शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई। सीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। छापामार टीम में नोडल अधिकारी डिप्टी कमिश्नर राज्य कर रजनीश यशवस्थी, राज्य कर अधिकारी यूएस बिष्ट व बाट माप अधिकारी केसी पंत शामिल रहे। विजय गर्गए ओनर, अमर ज्योति राइस एंड फ्लोर मिल, रुद्रपुर ने बताया कि प्रशासनिक टीम ने जांच की है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क की खबर का असर, राज्य मंत्री रेखा आर्या ने लिखा सीएम त्रिवेद्र को पत्र

हल्द्वानी- लॉकडाउन में अब ये हरकत करता पकड़ा गया बनभूलपुरा का शख्स, पुलिस को ऐसे कर रहा था गुमराह