हल्द्वानी- बनभूलपुरा में कर्फ्यू के दौरान छूट के लिए प्रशासन ने बनाई ये रणनीति, स्पेशल ब्रांच रखेगी खास नज़र

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीएम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए थे। वही क्षेत्र के लोगो की मांग पर नैनीताल जिला प्रशासन ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में बीते दिन से थोड़ी छूट दी थी। जिसमें पहले दिन प्रशासन के सामने किसी तरह की कोई समस्या सामने
 | 
हल्द्वानी- बनभूलपुरा में कर्फ्यू के दौरान छूट के लिए प्रशासन ने बनाई ये रणनीति, स्पेशल ब्रांच रखेगी खास नज़र

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीएम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए थे। वही क्षेत्र के लोगो की मांग पर नैनीताल जिला प्रशासन ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में बीते दिन से थोड़ी छूट दी थी। जिसमें पहले दिन प्रशासन के सामने किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई। हालाकिं इस दौरान जगह-जगह लोगो की भीड़ देखी गई, जिसपर प्रशासन ने दूसरे दिन इस पर काबू पाने के लिए नई रणनीति लागू की है। कर्फ़्यू के बीच जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा में दूसरे दिन यानी गुरुवार को सेक्टर एक, दो और चार में तीन घंटे की छूट दी।

स्पेशल ब्रांच तैयार करेगी बनभूलपुरा क्षेत्र की रिपोर्ट

बुधवार को छूट के दौरान जगह-जगह लोगों की भीड़ जमा होने से गुरुवार को सभी सेक्टर में पुलिस गश्त को बढ़ाया गया, जिससे लोग भीड़ के रूप में इकट्ठा न हो सकें। क्षेत्र में सीपीयू और यातायात पुलिस को चोरगलिया रोड और बरेली रोड पर तैनात किया गया है। शुक्रवार से रमजान महीना शुरू होने के कारण एलआईयू और स्पेशल ब्रांच भी पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर रही है।

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में कर्फ्यू के दौरान छूट के लिए प्रशासन ने बनाई ये रणनीति, स्पेशल ब्रांच रखेगी खास नज़र

जिससे रमजान में अगर छूट की सीमा को बढ़ाया गया तो किसी तरह की अराजकता क्षेत्र में न फैल सके। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर रमजान के लिए खरीदारी की। दूसरे दिन लोगो ने राशन, दवा और सब्जी की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ रही। पैरामिलिट्री फोर्स भी पूरे क्षेत्र में घूमकर गश्त करती रही।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-अब लॉकडॉउन में फिटनेस की समस्या छोड़िये, यहाँ मिलेगी आपको ऑनलाइन फ्री ट्रेंनिग

रुद्रपुर-दिल्ली और बदायूं से छिपकर रुद्रपुर में घुसे 10 लोग, ऐसे चढ़े सीपीयू के हत्थे