रुद्रपुर-दिल्ली और बदायूं से छिपकर रुद्रपुर में घुसे 10 लोग, ऐसे चढ़े सीपीयू के हत्थे

रुद्रपुर- लॉकडाउन के बाद लोगों में अपने घरों की ओर जाने की होड़ मची है। आज दो महिलाए रुद्रपुर में चोरी-छिपे घुसी तो सीपीयू के हाथ लग गई। जिससे बाद सीपीयू ने 10 लोगों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली और बदायूं से छिपकर दो महिलाएं रुद्रपुर पहुंची। तो डीडीचौक पर चेकिंग
 | 
रुद्रपुर-दिल्ली और बदायूं से छिपकर रुद्रपुर में घुसे 10 लोग, ऐसे चढ़े सीपीयू के हत्थे

रुद्रपुर- लॉकडाउन के बाद लोगों में अपने घरों की ओर जाने की होड़ मची है। आज दो महिलाए रुद्रपुर में चोरी-छिपे घुसी तो सीपीयू के हाथ लग गई। जिससे बाद सीपीयू ने 10 लोगों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली और बदायूं से छिपकर दो महिलाएं रुद्रपुर पहुंची। तो डीडीचौक पर चेकिंग कर रहे सीपीयू के दारोगा आरसी भट्ट व उमेश सोनकर की नजर उन पर पड़ी। उन्होंन दो लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बदायूं के दंतोरी गांव से हल्द्वानी जा रहे हैं। पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह हाइवे से सटे मार्गों से होकर यहां पहुंचे।

रुद्रपुर-दिल्ली और बदायूं से छिपकर रुद्रपुर में घुसे 10 लोग, ऐसे चढ़े सीपीयू के हत्थे

इसके बाद फिर सीपीयू कर्मियों ने पांच लोगों को और पकड़ लिया जिन्होंने दिल्ली से रुद्रपुर आने की बात कही। कुल 10 लोगों को पकडक़र 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। इसकी सूचना क्वारंटीन टीम के प्रभारी एसआई नवीन बुधानी को दी। जहां से टीम ने सभी को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में कर्फ्यू के दौरान छूट के लिए प्रशासन ने बनाई ये रणनीति, स्पेशल ब्रांच रखेगी खास नज़र

हल्द्वानी- युवती का अश्लील MMS बनाकर सैन्यकर्मी करता था गंदी हरकत, ऐसे फसाया था प्यार के जाल में