हल्द्वानी-प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की पीएम मोदी के फैसले की सराहना, एक स्वर में कही ये बात

हल्द्वानी-प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकडाउन बढाने का स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामन्त्री वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश अध्य्क्ष सुभाष मोंगा, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, पूरन लाल साह, देवेश अग्रवाल, प्रमोद भट्ट, अमरजीत सेठी, भगवान सहाय, पूरन पाठक, नरेन्द्र साहनी ,अशोक वार्ष्णेय, संजय वर्मा नवीन वर्मा (पहाड़ पानी ), परबजोत चंडोक, शकील सिद्दकीं , विनोद आनद इंद्र भटियानी, नुसरत सिद्दकीं ,आसिफ सिद्दकीं, जसबीर खनायत, मीडिया प्रभारी कमल राजपाल, देवेंद्र मेहरा ,भुवन थुवाल, मदन मोहन जोशी, पीयुष गोयल ,राजेन्द्र मुन्ना, पार्षद कुंदन रावत, मनोज चौहान ,अमित जोशी आदि ने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच है जिस कारण से देश के सभी नागरिकों की जान सुरक्षित रहे लोकडाउन बढाया जाना बहुत जरूरी था।

प्रधानमंत्री के निर्णय के बाद अब शासन व प्रशासन को लोकडाउन का सख़्ती से पालन सुनिश्चित करवाना बहुत जरूरी है। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने एक स्वर से मांग की है कि प्रधानमंत्री के निर्णय का प्रशासन सख्ती से पालन करवाया जाय।
यहाँ भी पढ़े –
LOCKDOWN: हल्द्वानी के लोगों की घर वापसी के लिए जनसेवा टीम के अध्यक्ष ने किया यह काम

हल्द्वानी-लॉकडॉउन के बीच काठगोदाम में युवक की हत्या, इस हाल में मिला शव