हल्द्वानी-लखनऊ में फंसे सोमेश्वर विधानसभा के सैकड़ों युवा, राज्य मंत्री रेखा आर्या के नाम लिखा ऐसा पत्र

हल्द्वानी-लॉकडाउन में लखनऊ में काम करने वाले सैकड़ों युवा फंस गये। ऐसे में जो कुछ भी उनके पास था वह एक महीने के लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गये है। सभी युवा होटलों में काम करने वाले है। कई युवा अपने परिवार के साथ यहां फंसे हुए है। बच्चों के जरूरी सामान तक के लिए
 | 
हल्द्वानी-लखनऊ में फंसे सोमेश्वर विधानसभा के सैकड़ों युवा, राज्य मंत्री रेखा आर्या के नाम लिखा ऐसा पत्र

हल्द्वानी-लॉकडाउन में लखनऊ में काम करने वाले सैकड़ों युवा फंस गये। ऐसे में जो कुछ भी उनके पास था वह एक महीने के लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गये है। सभी युवा होटलों में काम करने वाले है। कई युवा अपने परिवार के साथ यहां फंसे हुए है। बच्चों के जरूरी सामान तक के लिए लोग तरस गये है। बच्चों के लिए जरूरी वस्तुओं तक की व्यवस्था करने में असमर्थ हो गये है। ऐसे में उन्होंने अपने क्षेत्र की विधायक और राज्यमंत्री रेखा आर्या से घर वापसी करने की उम्मीद लगाई है। आज युवाओं ने एक पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर डाला।

हल्द्वानी-लखनऊ में फंसे सोमेश्वर विधानसभा के सैकड़ों युवा, राज्य मंत्री रेखा आर्या के नाम लिखा ऐसा पत्र

इस पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन के बाद हम सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के करीब 100 युवा लखनऊ में फंसे हुए है। सभी लोग होटलों में नौकरी करने वाले है। होटलों के बंद होने के बाद हमारे खाने के लाले पड़ गये है। किसी तरह हमने एक महीना इस उम्मीद में काट लिया कि लॉकडाउन खुल जायेगा लेकिन अब हमारे खाने की समस्या सामने खड़ी हो गई। कई युवा निराश हो हताश होने लगे है। हम सोमेश्वर विधानसभा के सभी लोग अपनी घर सोमेश्वर वापसी चाहते है। उत्तराखंड में कई विधायकों ने अपने क्षेत्र के युवाओं को वापस लाने के सरकार तक बात पहुंचाई है। उन्होंने राज्य मंत्री रेखा आर्या से मदद की गुहार लगाई है।

हल्द्वानी-लखनऊ में फंसे सोमेश्वर विधानसभा के सैकड़ों युवा, राज्य मंत्री रेखा आर्या के नाम लिखा ऐसा पत्र

सोमेश्वर घुड़दौड़ा निवासी खीमा चन्द्र ने बताया कि यहां फंसे सभी युवा सोमेश्वर विधानसभा के है। जिसमें लोद, घुड़दौड़ा, मौवे, सुकराड़, बले, टमट्यूड़ा, रसयागांव, सूपाकोट, रौल्याणा, सुतोली समेत कई गांवों के युवा फंसे है। ये सभी लोग होटलों में काम करने वाले है। अधिकांश युवा होटलों में ही रहते थे। लॉकडाउन के बाद होटल बंद होने से कई युवा एक ही कमरे में रहने लगे है। ऐसे मेंं उनके पास अभी तक जो पैसे बचे तक वह अब खत्म हो चुके है। अब खाने के भी लाने पड़ गये है। सभी ने सोमेश्वर क्षेत्र की विधायक और राज्य मंत्री रेखा आर्या से उन्हें सोमेश्वर वापस भेजने की गुहार लगाई है।

सोमेश्वर विधानसभा, राज्य मंत्री रेखा आर्या उत्तराखंड सरकार, लखनऊ में फंसे लोग

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीएम के सामने प्रदेशवासियों के लिए रखे ये सुझाव, पर्यटन को लेकर कही ये बात

हल्द्वानी- कर्फ्यू के बाद भी बनभूलपुरा में अपनी हरकतों नहीं बाज आ रहे लोग, ऐसा काम करते 7 धरें