हल्द्वानी-स्वास्थ्य विभाग के निदेशक से ठगी, बाइक सवारों ने ऐसे बनाया ठगी का शिकार

हल्द्वानी- एक व्यक्ति से सोने की चेन व अंगूठी उतरवाकर बाइक सवार भाग निकले। जब तक वह कुछ समझ पाता बाइक सवार आंखों से ओझल हो चुके थे। मुखानी थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगला कालोनी तल्ला लोहरियासाल ऊंचापुल निवासी स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त
 | 
हल्द्वानी-स्वास्थ्य विभाग के निदेशक से ठगी, बाइक सवारों ने ऐसे बनाया ठगी का शिकार

हल्द्वानी- एक व्यक्ति से सोने की चेन व अंगूठी उतरवाकर बाइक सवार भाग निकले। जब तक वह कुछ समझ पाता बाइक सवार आंखों से ओझल हो चुके थे। मुखानी थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगला कालोनी तल्ला लोहरियासाल ऊंचापुल निवासी स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. प्रमोद चन्द्र गुरूरानी के अनुसार बीती 19 जनवरी की दोपहर वह घर के बाहर टहल रहे थे कि तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास आकर रूके और उनसे कुछ जानकारी जुटाने लगे।

देहरादून-शनिवार को सैन्यधाम का सीएम करेंगे शिलान्यास, ऐेसे होगा पूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान

इस दौरान बातों-बातों में दोनों ने उन्हें सम्मोहित कर लिया और सोने की चेन व अंगूठी की फोटो ‌खींचने की बात कही। दोनों के सम्मोहन के चलते उन्होंने चेन व अंगूठी उतरवार कर दोनों को दे दी। इसके बाद दोनों चेन व अंगूठी लेकर बाइक से भाग निकले। जब तक वह कुछ समझ पाते, ठग आंखों से ओझल हो चुके थे।

लालकुआं- इंजेक्शनों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे होती थी सप्लाई

उन्होंने ठगों को पकडऩे के लिए शोर भी मचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पी‌डि़त ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि बाइक सवार ठगों को पकडऩे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।