हल्द्वानी- लॉकडाउन में पूर्व आईजी ऐसे रख रहे पहाड़ के दर्जनों गांव का ख्याल, इसलिए शुरु किया ऑपरेशन मदद

कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन होने से पर्वतीय जिलों के सीमांत गांव की हालत बहुत ज्यादा ठीक नहीं है। बागेश्वर के कपकोट और पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी समेत अन्य दर्जनों गांव में परेशान ग्रामीणों की मदद के लिए रिटायर्ड अफसर आगे आए हैं। अलग-अलग पदों से सेवानिवृत्त हो चुके इन लोगों को जैसे ही
 | 
हल्द्वानी- लॉकडाउन में पूर्व आईजी ऐसे रख रहे पहाड़ के दर्जनों गांव का ख्याल, इसलिए शुरु किया ऑपरेशन मदद

कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन होने से पर्वतीय जिलों के सीमांत गांव की हालत बहुत ज्यादा ठीक नहीं है। बागेश्वर के कपकोट और पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी समेत अन्य दर्जनों गांव में परेशान ग्रामीणों की मदद के लिए रिटायर्ड अफसर आगे आए हैं। अलग-अलग पदों से सेवानिवृत्त हो चुके इन लोगों को जैसे ही यह जानकारी मिली के इनके गांव में खाद्यान्न और अन्य चीजों का संकट गहरा रहा है, वैसे ही सब लोग एकजुट हुए और परेशान ग्रामीणों की मदद के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं।

हल्द्वानी- लॉकडाउन में पूर्व आईजी ऐसे रख रहे पहाड़ के दर्जनों गांव का ख्याल, इसलिए शुरु किया ऑपरेशन मदद

2000 परिवारों के लिए भेजी खाद्यान सामग्री

अपने गांव में रह रहे करीब 2000 से ज्यादा परिवारों के लिए सैनिटाइजर मास्क, पानी समेत खाद्यान्न सामग्री के साथ करीब सात-आठ लोग आज प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो गए हैं, ग्रामीणों के लिए ऑपरेशन मदद की कमान रिटायर्ड आईजी गणेश सिंह मर्तोलिया ने सभाली है, उनके मुताबिक सीमांत गांव में ग्रामीण खाद्य रसद जैसी सामग्री के लिए जूझ रहे हैं, इसलिए सबसे पहला मकसद तो यह है कि उनकी परेशानी को हल किया जाए, जल्द से जल्द राहत सामग्री भिजवाई जाए और गांव में जाकर यह देखा जाए की ग्राउंड पर क्या हालात हैं, गांव की हालात का जायजा लिया जाएगा और सेकंड फेज में क्या क्या मदद की जा सकती है इसको लेकर आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- इस वैक्सीन की एक डोज़ से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, ब्रिटेन में शुरु होने जा रहा ट्रायल

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में कर्फ्यू के दौरान छूट के लिए प्रशासन ने बनाई ये रणनीति, स्पेशल ब्रांच रखेगी खास नज़र