देहरादून- इस वैक्सीन की एक डोज़ से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, ब्रिटेन में शुरु होने जा रहा ट्रायल

कोरोना वायरस को लेकर ब्रिटेन से बड़ी खबर सामने आ रही है। जनाकारी के मुताबिक कोरोना का वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद में लगे वैज्ञानिकों का दावा है कि साल के अंत तक भारत को कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन मिल सकती है। ब्रिटेन की ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में भी इसका ट्रायल शुरू हो रहा है।
 | 
देहरादून- इस वैक्सीन की एक डोज़ से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, ब्रिटेन में शुरु होने जा रहा ट्रायल

कोरोना वायरस को लेकर ब्रिटेन से बड़ी खबर सामने आ रही है। जनाकारी के मुताबिक कोरोना का वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद में लगे वैज्ञानिकों का दावा है कि साल के अंत तक भारत को कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन मिल सकती है। ब्रिटेन की ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में भी इसका ट्रायल शुरू हो रहा है। विश्व प्रसिद्ध वैक्सीनोलॉजिस्ट और प्रोफेसर एड्रियन हिल का दावा है कि सितंबर तक दुनिया में कोरोना को मात देने के लिए पहली वैक्सीन आ जाएगी।

एक डोज में होगा कोरोना का खात्मा

प्रोफेसर हिल का कहना है कि अगर ट्रायल पूरी तरह से ठीक गया तो सितंबर के बाद इस दवाई की सप्लाई शुरू होगी। भारत में भी ये दवाई साल के अंत तक आ सकती है। इस वैक्सीन को बनाने को लेकर बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एड्रियन हिल ने बताया कि अभी कई वैक्सीन ट्रायल के रूटीन में हैं।

देहरादून- इस वैक्सीन की एक डोज़ से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, ब्रिटेन में शुरु होने जा रहा ट्रायल

ऑक्सफॉर्ड में भी ऐसी ही एक वैक्सीन पर काम चल रहा है। हमें उम्मीद है कि इस ट्रायल में हम सफल होंगे, जिसके बाद हमारा फोकस अधिक से अधिक वैक्सीन बनाने पर काम करेंगे। प्रोफेसर एड्रियन हिल के मुताबिक, जो ट्रायल में संकेत मिल रहे हैं उसके तहत कोरोना वायरस को लेकर सिर्फ एक डोज़ काम कर पाएगी।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- नौ माह के बच्चे ने छह दिन में कोरोना को हराया, ऐसे डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करने में छलकी मां की ममता

रुद्रपुर-दिल्ली और बदायूं से छिपकर रुद्रपुर में घुसे 10 लोग, ऐसे चढ़े सीपीयू के हत्थे