हल्द्वानी-आमरण अनशन पर बैठे पार्षद को उठाने में पुलिस के छूटे पसीने, शर्ट फटी तो हो गया हंगामा

हल्द्वानी-लंबे समय से स्कूलों की फीस वसूली को लेकर बुद्ध पार्क स्थित धरनास्थल पर मौजूद अभिभावक हाथों मे तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें समर्थन देने हुए पार्षद रोहित कुमार भी तीन दिन से भूख हड़ताल बैठे हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। वहीं तबीयत खराब होने पर पुलिस जब उन्हें उठाने पहुंची
 | 
हल्द्वानी-आमरण अनशन पर बैठे पार्षद को उठाने में पुलिस के छूटे पसीने, शर्ट फटी तो हो गया हंगामा

हल्द्वानी-लंबे समय से स्कूलों की फीस वसूली को लेकर बुद्ध पार्क स्थित धरनास्थल पर मौजूद अभिभावक हाथों मे तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें समर्थन देने हुए पार्षद रोहित कुमार भी तीन दिन से भूख हड़ताल बैठे हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। वहीं तबीयत खराब होने पर पुलिस जब उन्हें उठाने पहुंची तो भारी हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान लोग नारेबाजी करते हुए चिल्लाने लगे। पुलिस कर्मियों ने जबरन धरनास्थल से उठाया तो धक्का-मुक्की के दौरान रोहित की शर्ट फट गई। कुछ लोग पुलिस का विरोध करते हुए सड़क पर लेट गया। धरना स्थल पर मौजूज महिलाओं ने भी भारी विरोध किया।

रामनगर-30 सितंबर तक बंद रहेगा गर्जिया देवी मंदिर, इसलिए लिया निर्णय

पुलिस लगातार रोहित को उठाने का प्रयास करती रही। आखिरकार पार्षद रोहित कुमार को बेस अस्पताल में जबरन भर्ती करा दिया गया है। इसके बाद कोतवाल और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनाकारयों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। आखिरकार पुलिस ने भारी विरोध के बाद भी जबरन पार्षद को बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस दौरान रईस अहमद, हेमंत कुमार शर्मा, तौफीक अहमद, शकील अंसारी, मोहम्मद गुफरान, जाकिर हुसैन, महेश चंद्र, धर्मवीर सिंह डेविड, शकील अंसारी, राजेंद्र सिंह जीना, मुकेश मसीह, मुकुल बल्यूटिया, नरेंद्र जीत सिंह रोडू, राहुल सोनकर आदि मौजूद रहे।

देहरादून-सीएम त्रिवेन्द्र के ओएसडी भट्ट की पत्नी की मौत, कुछ दिन पहले आयी थी कोरोना पॉजिटिव