हल्द्वानी-जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान से व्यापारी खफा, चालान के नाम पर वसूली बंद करें पुलिस

हल्द्वानी-देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक गुरुनानक मार्केट में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर व्यापारियों व अन्य सामाजिक लोगों से राय मशवरा किये। एकतरफा निर्णय लेने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। प्रदेश महामंत्री राज कुमार केसरवानी ने कहा कि आज एकतरफा
 | 
हल्द्वानी-जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान से व्यापारी खफा, चालान के नाम पर वसूली बंद करें पुलिस

हल्द्वानी-देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक गुरुनानक मार्केट में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर व्यापारियों व अन्य सामाजिक लोगों से राय मशवरा किये। एकतरफा निर्णय लेने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। प्रदेश महामंत्री राज कुमार केसरवानी ने कहा कि आज एकतरफा निर्णय लेने से कई बार बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना।

हल्द्वानी-जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान से व्यापारी खफा, चालान के नाम पर वसूली बंद करें पुलिस

गरमपानी-घास काटने गई महिलाएं कोसी में बही, एक का शव बरामद, दो लापता

जिला प्रशासन अचानक तुगलकी फरमान जारी कर देता है, जो नहीं होना चाहिए था। ट्रांसपोर्ट नगर के वरिष्ठ कारोबारी दलजीत चड्ढा ने कहा कि पुलिस जगह-जगह चालान के नाम पर ट्रांसपोर्टरों का उत्पीडऩ कर रही है, जिसे बन्द किया जाना चाहिए। ट्रांसपोर्टरों के तीन माह की पेनाल्टी माफ करने के बजाय तीन माह का टैक्स माफ करना चाहि। अगर पुलिस चालान के नाम पर जगह -जगह वसूली बन्द नहीं करेगी तो हम पुलिस के उच्च अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

हल्द्वानी-देशी शराब की दुकान में नकली शराब, छापेमारी में एसओजी टीम से नोकझोंक

प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि सोमवार को आईजी अजय रौतेला से एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। बाज़ार का समय 7 बजे से 7 बजे तक पर्याप्त बताया है। 8 बजे बाद होटल रेस्टोरेंट होम डिलीवरी कर सकते है। शहर में जिस तरह कोरोना मरीज बढ़ रहे है ऐसे में जनता का भी ध्यान रखना है। कारोबार बचाने के साथ-साथ जान भी बचानी है। इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर के अलावा कॉर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, महामंत्री कमल मेहरा, जीवन कार्की, अतुल गुप्ता, कार्तिक दास, कुमाऊं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा मौजूद थे।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub