हल्द्वानी- शहर में यहां बनाये जायेंगे ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर, इन सुविधाओं से होंगे लैस

हल्द्वानी- आज मुख्य विकास अधिकारी व इंसिडेंट कमांडर कोविड नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार एवं मिनी स्टेडियम हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार एवं मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में ऑक्सीजन युक्त कोविड-19 सेंटर की स्थापना की बात कही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को
 | 
हल्द्वानी- शहर में यहां बनाये जायेंगे ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर, इन सुविधाओं से होंगे लैस

हल्द्वानी- आज मुख्य विकास अधिकारी व इंसिडेंट कमांडर कोविड नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार एवं मिनी स्टेडियम हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार एवं मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में ऑक्सीजन युक्त कोविड-19 सेंटर की स्थापना की बात कही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 150 बेड तथा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में 200 बेड की सुविधाओं से युक्त ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए आवश्यकता के अनुरुप सामग्री के विभिन्न स्रोत से उपलब्धता, स्थानीय क्रय की व्यवस्था, उनका उपयोग तथा विभागीय अधिकारियों की भूमिका, दायित्व निर्धारण आदि पर विचार करने के बाद तत्काल प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

हल्द्वानी-फीस माफी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा पार्षद, थम गई प्रशासन की सांसें

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, प्रत्यूष सिंह सिटी मजिस्ट्रेट, विवेक राय उप जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी रेखा कोहली के अतिरिक्त विभिन्न लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं से संबंधित विभागों विद्युत विभाग,जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क्रीडा विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त एपीडी संगीता आर्य व अन्य नोडल अधिकारियों की मौजूद थे।

देहरादून-स्कूलों के खुलने पर आया शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, पढिय़े पूरी खबर