हल्द्वानी- कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य जरुरतमंदो का ऐसे रख रहे ख्याल, मोदी रसोई को लेकर कही ये बात

हल्द्वानी में लॉकडाउन-2 के चलते गरीब मजदूर व भूखे लोगों को भोजन कराने वाले समाजसेवी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र अधिकारी के यहां मोदी रसोई में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पहुंचकर 12 सौ लोगों को भोजन करवाया। नवाबी रोड स्थित रुद्राक्ष बैंकट हॉल में मोदी रसोई की टीम द्वारा किए जा रहे इस
 | 
हल्द्वानी- कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य जरुरतमंदो का ऐसे रख रहे ख्याल, मोदी रसोई को लेकर कही ये बात

हल्द्वानी में लॉकडाउन-2 के चलते गरीब मजदूर व भूखे लोगों को भोजन कराने वाले समाजसेवी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र अधिकारी के यहां मोदी रसोई में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पहुंचकर 12 सौ लोगों को भोजन करवाया। नवाबी रोड स्थित रुद्राक्ष बैंकट हॉल में मोदी रसोई की टीम द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की सराहना की।

हल्द्वानी- कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य जरुरतमंदो का ऐसे रख रहे ख्याल, मोदी रसोई को लेकर कही ये बात

इस दौरान कैबिनेट मंत्रीयशपाल आर्य ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर इस दुनिया में कोई सेवा नहीं है, और इस विपरीत परिस्थितियों में गरीब और असहाय की मदद करना सबसे बड़ी मानव सेवा है। गौरतलब है कि समाजसेवी महेंद्र अधिकारी और उनकी टीम अब तक 65000 जरूरतमंद लोगों को भोजन करा चुकी है और रोजाना 1200 लोगों को भोजन कराती है।

यहाँ भी पढ़े

भीमताल- मुडकुडिया हैडाखान सडक़ दो माह से इसलिए हो गई बंद, देर रात मौके पर पहुंचे डीएम बंसल

ऋषिकेश- AIIMS का नर्सिंग स्टाफ मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में इतना पहुंचा Covid-19 मरीजों का ग्राफ