हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-टीपी नगर पुलिस ने पकड़े तीन और जमाती, 5 दिनों से छिपे थे टांडा जंगल में

हल्द्वानी-विगत दिवस रुद्रपुर पुलिस ने बनभूलपुरा के तीन जमातियों को पकड़ा था जिसके बाद और तीनों संदिग्ध जानकर पकड़ा उनसे पूछताछ की गई है। आज टीपीनगर पुलिस ने तीन और जमातियों को टांडा जंगल में दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने उन्हे एफटीआई स्थित क्वारंटीन के लिए रखा गया है। जानकारी देते हुए टीपीनगर चौकी प्रभारी
 | 
हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-टीपी नगर पुलिस ने पकड़े तीन और जमाती, 5 दिनों से छिपे थे टांडा जंगल में

हल्द्वानी-विगत दिवस रुद्रपुर पुलिस ने बनभूलपुरा के तीन जमातियों को पकड़ा था जिसके बाद और तीनों संदिग्ध जानकर पकड़ा उनसे पूछताछ की गई है। आज टीपीनगर पुलिस ने तीन और जमातियों को टांडा जंगल में दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने उन्हे एफटीआई स्थित क्वारंटीन के लिए रखा गया है। जानकारी देते हुए टीपीनगर चौकी प्रभारी राहुल राठी ने बताया कि उन्हें टांडा जंगल में संदिग्धों के होने की सूचना मिली। सूचना पर वह अपनी टीम के साथ टांडा जंगल पहुंचे। वहां भूडा खत्ते में तीन जमातियों को दबोच लिया।

हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-टीपी नगर पुलिस ने पकड़े तीन और जमाती, 5 दिनों से छिपे थे टांडा जंगल में

(तबलीगी जमातियों की संख्या)इस दौरान पूछताछ में जमातियों ने बताया कि वह बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में गए हुए थे। तीनों लोग बीते माह 20 से 28 मार्च तक नजीबाबाद में जमात के साथ ठहरे थे। 28 तारीख को तीनों वहां से टांडा जंगल स्थित अपने घर भूडा खत्ता में आकर रहने लगे, लेकिन तीनों ने किसी को जानकारी नहीं दी कि वे जमात में शामिल होने के लिए गए थे । इसके बाद पुलिस टीम उनको लेकर एफटीआई स्थित क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कर दिया है। पुलिस ने राहत की सांस ली।

यहाँ भी पढ़े
कोविड-19 से बचाव के लिए गूगल करेगा सरकार की मदद
हल्द्वानी-अधिक दामों पर बेच रहे थे सरकारी राशन, दो दुकानें सस्पेंड
हल्द्वानी-लॉकडाउन में यहां हजारों खातों में पहुंचे रूपये, लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान