हल्द्वानी- भारतीय खाद्य निगम में इन पदों पर नौकरी के लिए यहां करें आवेदन, मिलेगा इतना वेतन

Uttarakhand Recruitment 2019, भारतीय खाद्य निगम ने 330 प्रबंधक पदों के रोजगार की नियुक्तियां निकाली...
 | 
हल्द्वानी- भारतीय खाद्य निगम में इन पदों पर नौकरी के लिए यहां करें आवेदन, मिलेगा इतना वेतन

Uttarakhand Recruitment 2019, भारतीय खाद्य निगम ने 330 प्रबंधक पदों के रोजगार की नियुक्तियां निकाली है। खाद्य निगम में नौकरी का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अक्टूबर माह तक आवेदन कर सकते है। Food Corporation of India के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां हम आपको अपनी इस खबर के माध्य से बताने जा रहे हैं।

हल्द्वानी- भारतीय खाद्य निगम में इन पदों पर नौकरी के लिए यहां करें आवेदन, मिलेगा इतना वेतन

आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता

भारतीय खाद्य निगम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएट/ इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा/ मास्टर डिग्री, होना आवश्यक है।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या – 330 पद
प्रबंधक (Manager)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 27-09-2019
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 27-10-2019

क्या होगी आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष & 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

सिलेक्शन प्रक्रिया

बता दें कि इस Sarkari Job में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिये हुए Official Notification का लिंक चेक करें।

सैलरी कितनी मिलेगी

भारतीय खाद्य निगम में प्रबंधक पद पर नौकरी करने के लिए आपका वेतनमान 40,000 – 1,40,000/- INR रहेगा।

कैसे करें आवेदन

भारतीय खाद्य निगम में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े

1 दीपावली 2019 – छोटी दिवाली पर घर में जलते हैं 14 दीपक, जानिएं कौन सी जगह पर जलाएं, वजह है ये खास,

2 – दीपावली पर माता लक्ष्मी की खील-बताशे से ही क्यों की जाती है पूजा, वजह है ये खास

आवेदन फीस

Gen/OBC/EWS: 800/- & SC/ST/PWD को अवेदन के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी।

Links of FCI Recruitment

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (https://www.recruitmentfci.in/assets/IBPS_Final_CAT-II_Advertisement_2019.pdf)

# आवेदन यहाँ करें (https://ibpsonline.ibps.in/fcirecmaug19/)