हल्द्वानी- पढिय़ें अजय टम्टा के राम जन्मभूमि निर्माण से लेकर सांसद बनने तक की पूरी कहानी ,जानिये उनका पूरा जीवन परिचय

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव 2019 में अल्मोड़ा सीट से भाजपा के अजय टम्टा ने 220900 वोट से मैदान मार लिया। उन्होंने अपने विपक्षी राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा को हराकार यह रण जीता। अजय टम्टा को 430900 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 210000 वोट मिले।पिछले बार की मोदी सरकार में अजय टम्टा
 | 
हल्द्वानी- पढिय़ें अजय टम्टा के राम जन्मभूमि निर्माण से लेकर सांसद बनने तक की पूरी कहानी ,जानिये उनका पूरा जीवन परिचय

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव 2019 में अल्मोड़ा सीट से भाजपा के अजय टम्टा ने 220900 वोट से मैदान मार लिया। उन्होंने अपने विपक्षी राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा को हराकार यह रण जीता। अजय टम्टा को 430900 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 210000 वोट मिले।पिछले बार की मोदी सरकार में अजय टम्टा को केन्द्रीय राज्य मंत्री का दर्जा मिला था। इस पर अजय टम्टा खरे उतरे। अजय टम्टा एक मात्र ऐसे सांसद है जो पहाड़ के चार जिलों कवर करते है। अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के साथ-साथ केन्द्र में भी अपनी अच्छी पकड़ बनाई। पहाड़ के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। जिसका फायदा उन्हें लगातार मिल रहा है। वह पिछली बार भी अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से सांसद थे।
यह भी पढ़े… हल्द्वानी- पढिय़ें अजय भट्ट के एवीबीपी कार्यकर्ता से लेकर सांसद बनने तक की पूरी कहानी ,जानिये उनका पूरा जीवन परिचय
यह भी पढ़े… हल्द्वानी- पढिय़ें रमेश पोखरियाल निशंक के साहित्यकार से लेकर सांसद तक की पूरी कहानी ,जानिये उनका पूरा जीवन परिचय

उन्होंने लगातार दूसरी बार कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया। एक बार फिर इस जीत से अजय टम्टा के कद में वृद्धि हुई है। युवाओं में उनकी लोकप्रियता से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था। उस पर अजय टम्टा खरे उतरे। उन्होंने पहाड़ में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को एक बड़े अंतर से हराया।

हल्द्वानी- पढिय़ें अजय टम्टा के राम जन्मभूमि निर्माण से लेकर सांसद बनने तक की पूरी कहानी ,जानिये उनका पूरा जीवन परिचय

एक नजर अजय टम्टा के राजनीति करियर पर-

अजय टम्टा स्ंाक्षिप्त परिचय

नाम – अजय टम्टा
पिता का नाम – स्व श्री मनोहर लाल टम्टा
माता का नाम – श्रीमती निर्मला टम्टा
पत्नी – श्रीमती सोनल टम्टा
पुत्री- कुमारी – कुमारी सिद्धि टम्टा 5 वर्श
पु़त्र – भव्य टम्टा 3 वर्ष
निवास स्थान – दुगाल खोला, अल्मोडा, उत्तराखंड।
यह भी पढ़े… पढ़ियें तीरथ सिंह रावत का RSS कार्यकर्ता से लेकर सांसद बनने तक की पूरी कहानी, जाने उनका पूरा जीवन परिचय

सामाजिक एवं राजनैतिक पृष्ठभूमि

1989 – अ.भा.वि.प. के सम्पर्क में आये।
1990 – राम जन्म भूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका।
1996 – जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित।
1996 – जिला पंचायत के उपाध्यक्ष (सामान्य सीट से निर्वाचित)
1997 – अध्यक्ष जिला पंचायत अल्मोड़ा।
2007 – विधानसभा सदस्य निर्वाचित, सोमेश्वर विधानसभा
2007 – राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार।
2008 – कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार।
2010 – भा0ज0पा0 अनु0 जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष।
2011- भा0ज0पा0 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य।
2012 – विधानसभा सदस्य, दसूरी बार निर्वाचित सोमेश्वर विधानसभा।
2012 – मुख्य सचेतक भा0ज0पा0 उत्तराखण्ड।
2014 – 03 अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से संसद सदस्य निर्वाचित।
2016 – केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री, भारत सरकार।