हल्दूचौड़-नैनीताल जिले में राशन कार्डों में भारी अनियमितता, राज्य खाद्य आयोग में मची खलबली

हल्दूचौड़-खाद्य सुरक्षा योजना व राशन कार्ड में अनियमितता सामने आयी है। पूरे जिले में पीले राशन कार्डों की संख्या अधिक होनी चाहिए थी लेकिन नैनीताल जिले में 89 प्रतिशत कार्ड या तो सफेद है या फिर लाल जो किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है। पूरी आबादी के केवल 75 प्रतिशत लोगों को ही
 | 
हल्दूचौड़-नैनीताल जिले में राशन कार्डों में भारी अनियमितता, राज्य खाद्य आयोग में मची खलबली

हल्दूचौड़-खाद्य सुरक्षा योजना व राशन कार्ड में अनियमितता सामने आयी है। पूरे जिले में पीले राशन कार्डों की संख्या अधिक होनी चाहिए थी लेकिन नैनीताल जिले में 89 प्रतिशत कार्ड या तो सफेद है या फिर लाल जो किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है। पूरी आबादी के केवल 75 प्रतिशत लोगों को ही ग्रामीण क्षेत्र में इन योजनाओं का लाभ मिल सकता है। शहरी क्षेत्र में केवल 50 प्रतिशत पर ग्राम प्रधानों के पंचायत सेक्रेट्री की मिलीभगत से भारी मात्रा में फर्जी सफेद व अंतोदय राशन कार्ड बन रहे हैं। व आलम यह है कि 100 प्रतिशत आबादी के पास सफेद पीला या लाल राशन कार्ड है। जबकि नियमावली के अनुसार पांच लाख से अधिक आय वाले व्यक्ति का राशप कार्ड ही नहीं बन सकता।

हल्द्वानी- जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक तो जनप्रतिनिधियों ने कर दी शिकायतों की बरसात

इसी को लेकर जग्गीबंगर ग्राम सभा के कपिल राणा द्वारा राज्य खाद्य आयोग में शिकायत की गई तो पूरे विभाग में खलबली मच गई। जिसके बाद सीडीओ को राज्य खाद्य आयोग द्वारा स्वयं पत्र लिखकर खाद्य सुरक्षा योजना में हो रहे घोटाले की तत्काल जांच करने के आदेश दिए गए। सीडीओ नैनीताल द्वारा सहायक ग्राम विकास अधिकारी श्याम सिंह नेगी, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद्र दुर्गापाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हेमा बृजवाल की एक कमेटी गठित कर सभी राशन कार्ड के निरीक्षण व जांच करने के बाबत आदेश दिए गए, जिसपर शुक्रवार को कमेटी द्वारा हल्दूचौड़ में बैठक बुलाई। कमेटी ने जल्द वैधानिक कार्यवाही करते हुए फर्जी राशन कार्ड निरस्त करने की बात कही।

देहरादून-दून में सीएम ने लांच किया सदैव दून पोर्टल, ऐसे देहरादून बनेगा आदर्श स्मार्ट सिटी

कपिल राणा की राज्य खाद्य आयोग में शिकायत की गई और परिणाम स्वरूप पूरे जिले के राशन कार्डो का पुन: निरीक्षण अब कमेटी द्वारा किया जाएगा, जिसमें राजस्व विभाग खाद्य आयोग व ब्लाक के अधिकारियों की संयुक्त टीम पूरे जिले भर के लोगों को घर-घर जाकर सत्यापित कर फर्जी राशनकार्ड निरस्त करेगी। ऐसे में अब पूरे जिले में ग्राम प्रधानों व पंचायत सेक्रेट्रियो व डीएससों की मिलीभगत व घोटालों के बेनकाब होने की की पूरी संभावना है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कपिल जाना ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट सहायक खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह नेगी एग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद्र दुर्गापालएग्राम पंचायत विकास अधिकारी हेमा बृजवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।