देहरादून-स्वागत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने किया वार, कही झुनझुना साबित न हो जाय पीएम मोदी का आर्थिक पैकेज

देहरादून-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को आर्थिक पैकेज की घोषणा की। जिसमें उन्होंने 20 लाख करोड़ का पैकेज देने का ऐलान किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसका स्वागत किया। साथ ही यह भी कहा कि यह पैकेज सिर्फ झुनझुना साबित नहीं होना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एमएसएमई, उद्योगों, किसानों, मजदूरों
 | 
देहरादून-स्वागत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने किया वार, कही झुनझुना साबित न हो जाय पीएम मोदी का आर्थिक पैकेज

देहरादून-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को आर्थिक पैकेज की घोषणा की। जिसमें उन्होंने 20 लाख करोड़ का पैकेज देने का ऐलान किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसका स्वागत किया। साथ ही यह भी कहा कि यह पैकेज सिर्फ झुनझुना साबित नहीं होना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एमएसएमई, उद्योगों, किसानों, मजदूरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया आर्थिक पैकेज काफी ठीक है।

देहरादून-स्वागत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने किया वार, कही झुनझुना साबित न हो जाय पीएम मोदी का आर्थिक पैकेज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी क्षेत्रों की हालत खराब है। उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है। उन्होंने कहा कि पैकेज की घोषणा कर अच्छा कदम उठाया है, लेकिन यह सिर्फ घोषणा नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने देश में करेंसी के आधार पर इस पैकेज पर सवाल भी खड़े किए। रिजर्व बैंक के अनुसार देश में जितनी करेंसी सरकुलेशन में है, प्रधानमंत्री ने तकरीबन उतना बड़ा पैकेज घोषित कर दिया।

कहा कि घोषणा को कैसे अमल में लाएंगे यह भी केंद्र सरकार को बताना पड़ेगा। कोरोना काल में तत्काल राहत की दरकार है। तत्काल राहत की दरकार है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसानों की कर्ज माफी जैसी कई केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ दल भाजपा की घोषणाएं सिर्फ कोरी घोषणाएं बनकर रह चुकी हैं।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- युवती के पास मिली एक पर्ची से हरकत में आया था स्वास्थ्य विभाग, टेस्ट के पास निकली कोरोना पॉजिटिव

देहरादून- इन चार प्रस्तावों पर हुई कैबिनेट की बैठक खत्म , राज्य सरकार ने प्रवासियों को लाने के लिए रेलवे को दिये इतने करोड़

देहरादून-दिल्ली से प्रवासियों की वापसी को लेकर क्या कहा सीएम त्रिवेन्द्र ने, पढिय़े पूरी खबर