देहरादून-अब घर बैठे ऐसे मंगाये केदारनाथ धाम का प्रसाद, यहां से होगी बुकिंग

देहरादून-केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित प्रसाद के विपणन की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू कर दी गई है। सावन के पहले सोमवार से इसका शुभारंभ हो गया है। जिसके बाद भक्त घर बैठे प्रसाद मंगा सकेंगे। इसकी कीमत मात्र 451 रुपये में रखी गई है। जिसे आप onlineprasad.com
 | 
देहरादून-अब घर बैठे ऐसे मंगाये केदारनाथ धाम का प्रसाद, यहां से होगी बुकिंग

देहरादून-केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित प्रसाद के विपणन की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू कर दी गई है। सावन के पहले सोमवार से इसका शुभारंभ हो गया है। जिसके बाद भक्त घर बैठे प्रसाद मंगा सकेंगे। इसकी कीमत मात्र 451 रुपये में रखी गई है। जिसे आप onlineprasad.com  ई कॉमर्स साइट से मंगा सकते है।

देहरादून-अब घर बैठे ऐसे मंगाये केदारनाथ धाम का प्रसाद, यहां से होगी बुकिंग

यह भी पढे़ हल्द्वानी- कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शहर के ये पांच इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल

यह भी पढे़ लालकुआं-बेरीपड़ाव के सिंचाई नहर में मिली लाश, मध्य प्रदेश से जुड़ा कनेक्शन

यह भी पढे़👉 देहरादून-अब घर बैठे ऐसे मंगाये केदारनाथ धाम का प्रसाद, यहां से होगी बुकिंग

प्रसाद की पहली बुकिंग जिलाधिकारी ने ऑनलाइन कर विधायक रुद्रप्रयाग को भेंट की। बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई, रुद्रप्रयाग के सहयोग से महिलाओं की आजीविका सम्वद्र्धन की उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा हिलांश श्री केदारनाथम प्रसाद को निर्मित किया जा रहा है। केदारनाथ प्रसाद को खरीदने के लिए आपकों वेबसाइट पर अपना नाम, मेल व पता देना होगा। प्रसाद का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड से किया जा सकता है। प्रसाद के डिब्बे में कुल 6 सामग्री रखी हैं जिसमें 8 चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म, बद्री-केदार कार्ड होगा।