देहरादून- नौ माह के बच्चे ने छह दिन में कोरोना को हराया, ऐसे डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करने में छलकी मां की ममता

देहरादून- प्रदेश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है। छह दिन पहले कोरोना संक्रमित नौ माह का बच्चा ठीक हो गया। इसके साथ ही बच्चा उत्तराखंड में कोरोना से सबसे कम समय में ठीक होने वाला मरीज बन गया है। यह बच्चा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती था। इससे पहले
 | 
देहरादून- नौ माह के बच्चे ने छह दिन में कोरोना को हराया, ऐसे डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करने में छलकी मां की ममता

देहरादून- प्रदेश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है। छह दिन पहले कोरोना संक्रमित नौ माह का बच्चा ठीक हो गया। इसके साथ ही  बच्चा उत्तराखंड में कोरोना से सबसे कम समय में ठीक होने वाला मरीज बन गया है। यह बच्चा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती था। इससे पहले  एक प्रशिक्षु आईएफएस सात दिन में कोरोना से ठीक हुआ था।

देहरादून- नौ माह के बच्चे ने छह दिन में कोरोना को हराया, ऐसे डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करने में छलकी मां की ममता

अब नौ के बच्चा छह दिन ठीक होकर सबसे कम उम्र में ठीक होने वाला मरीज बन गया। जानकारी देते हुए  डिप्टी एमएस और स्टेट कोरोना कॉर्डिनेटर डा. एनएस खत्री के अनुसार बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद आज उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। भगत सिंह कालोनी की मस्जिद कर्मचारी को कोरोना हो गया था। उनके संपर्क में आने से बच्चे को कोराना हुआ।

बता दें कि 17 अप्रैल को बच्चे को भर्ती कराया गया था। मां ने नम आंखों से डिस्चार्ज के समयडाक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ  समेत सबका शुक्रिया अदा किया। डाक्टरों का कहना है कि बच्चे में शुरुआत से ही ऐसे कोई लक्षण नहीं थे। बच्चे में वायरल लोड बहुत ही कम था, जिससे वह इतनी जल्दी ठीक हुआ। मां का दूध भी बच्चे को संक्रमण से लडऩे की ताकत देता है। मां बच्चे को लगातार दूध पिलाती रही। मां के दूध में एंटीबडी होती हैं जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं। जिससे बच्चा जल्दी ठीक हो गया।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- नैनीताल जिले में डीएम का बड़ा फैसला, इन व्यापारियों अपने कामों को करने की मिली अनुमति

हल्द्वानी-अब लॉकडॉउन में फिटनेस की समस्या छोड़िये, यहाँ मिलेगी आपको ऑनलाइन फ्री ट्रेंनिग