देहरादून- गोविंदघाट गुरुद्वारे से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, इस दिन पहुंचेगी हेमकुंड साहिब

देहरादून-आज पंच प्यारे के नेतृत्व में गोविंदघाट गुरुद्वारे से श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार को हेमकुंड साहिब के कपाट सुबह 10 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुद्वारा कमेटी की ओर
 | 
देहरादून- गोविंदघाट गुरुद्वारे से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, इस दिन पहुंचेगी हेमकुंड साहिब

देहरादून-आज पंच प्यारे के नेतृत्व में गोविंदघाट गुरुद्वारे से श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार को हेमकुंड साहिब के कपाट सुबह 10 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हेमकुंड साहिब में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं।

हल्द्वानी-उत्तराखंड क्रिकेट में आवेदन शुरू, ऐसे होगा खिलाडिय़ों का चयन
गोविंदधाम गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविंदघाट गुरुद्वारे में शबद कीर्तन के बाद आज सुबह पंच प्यारे के साथ श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया है। इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले हर श्रद्धालु को 72 घंटे पहले कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। कोविड के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

भीमताल-मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक्रर्स को ये खास निर्देश, अब आसानी से मिल सकेंगा आपकों ऋण