देहरादून-अब किसानों को बिना लाइसेंस के इन कामों में मिलेगी छूट, लॉकडाउन में उत्तराखंड सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत

देहरादून-लॉकडाउन के कारण किसानों को भारी दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार ने उन्हें राहत भरी खबर दी है। सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए उन्हें बिना लाइसेंस कृषि उत्पाद खरीदने की छूट किसान समूहों, सहकारी समितियों व किसान उत्पादक संगठनों को दी है। ये लोग सीधे किसानों से कृषि उत्पाद
 | 
देहरादून-अब किसानों को बिना लाइसेंस के इन कामों में मिलेगी छूट, लॉकडाउन में उत्तराखंड सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत

देहरादून-लॉकडाउन के कारण किसानों को भारी दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार ने उन्हें राहत भरी खबर दी है। सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए उन्हें बिना लाइसेंस कृषि उत्पाद खरीदने की छूट किसान समूहों, सहकारी समितियों व किसान उत्पादक संगठनों को दी है। ये लोग सीधे किसानों से कृषि उत्पाद की खरीद कर सकते हैं। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना 20 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू हो गई है।

देहरादून-अब किसानों को बिना लाइसेंस के इन कामों में मिलेगी छूट, लॉकडाउन में उत्तराखंड सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत
बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को तीन मई 2020 तक बढ़ाया है। जिसके बाद प्रदेश के किसानों को कृषि उत्पाद बेचने और भंडारण करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। किसानों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड कृषि उत्पाद (विकास एवं विनियमन) अधिनियम की व्यवस्था को अतिक्रमित कर कृषि उत्पाद ख्रीदने की खुली छूट दे दी है। इसके अलावा उत्पादों को भंडारण के लिए कोल्ड स्टोर, गोदाम, क्लस्टर को उप मंडी घोषित किया गया है।

देहरादून-अब किसानों को बिना लाइसेंस के इन कामों में मिलेगी छूट, लॉकडाउन में उत्तराखंड सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत
बता दें कि अभी तक उत्तराखंड कृषि उत्पाद अधिनियम में फल, सब्जी व अन्य कृषि उत्पादों के कारोबार के लिए मंडी समिति लाइसेंस जारी करती है। मंडी से बाहर कृषि उत्पादों का थोक कारोबार बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है। सरकार की ओर से छूट देने से किसानों को उत्पाद बेचने का झंझट नहीं रहेगा और मंडियों में भी भीड़ कम होगी।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-दूरदर्शन देहरादून 9, 10 एवं 12 के छात्रों के लिए चला रहा एपिसोड, इन तीन विषयों की दी जायेंगी जानकारी

देहरादून-बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, जानिये कैसे करें इससे बचाव