देहरादून- लॉकडाउन में लोगो को ऐसे राहत पहुंचाएगा CM का “जन आपूर्ति एप”, इसलिए है खास

लॉकडाउन में प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की सुरक्षा से लेकर आम जन के बचाव को लेकर सरकार सख्ताई से सभी नियमों का पालन कराने में जुटी है। कोरोना लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को बनायें रखने और लोगों की सहूलियत के लिए
 | 
देहरादून- लॉकडाउन में लोगो को ऐसे राहत पहुंचाएगा CM का “जन आपूर्ति एप”, इसलिए है खास

लॉकडाउन में प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की सुरक्षा से लेकर आम जन के बचाव को लेकर सरकार सख्ताई से सभी नियमों का पालन कराने में जुटी है। कोरोना लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को बनायें रखने और लोगों की सहूलियत के लिए राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने “जन आपूर्ति एप” लांच किया है।

देहरादून- लॉकडाउन में लोगो को ऐसे राहत पहुंचाएगा CM का “जन आपूर्ति एप”, इसलिए है खास

ऐसे करेगा काम

मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि “जन आपूर्ति एप” से लोगों को उनके घर पर ही किराने के सामान की डीलिवरी होगी। खास बात ये है कि इस एप में मौजूदा रिटेलर भी रजिस्टर करा सकते हैं और आम जनता भी। जिससे जनता अपने घर के पास के स्टोर से किराने का सामान आसानी से घर पर मंगा सकेगी। एप में नाम रजिस्टर होने के चलते आप-पास मौजूद सभी दुकानों की सूची में ग्राहक तक पहुंच जाएगी।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-लॉकडाउन में आवश्यक कामों के लिए काम करेगा ई-पास, ऐसे करें अप्लाई

देहरादून-दूरदर्शन देहरादून 9, 10 एवं 12 के छात्रों के लिए चला रहा एपिसोड, इन तीन विषयों की दी जायेंगी जानकारी