देहरादून-सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, डेंगू रोकने को दिये ये निर्देश

देहरादून- कोविड-19 के साथ ही प्रदेश में डेंगू की रोकथाम पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। शनिवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर डेंगू निरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी जलभराव
 | 
देहरादून-सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, डेंगू रोकने को दिये ये निर्देश

देहरादून- कोविड-19 के साथ ही प्रदेश में डेंगू की रोकथाम पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। शनिवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर डेंगू निरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न हो और अस्पतालों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता प्रयाप्त मात्रा में रहे। नगर निकाय भी अपने क्षेत्रों में समय-समय पर फोगिंग अवश्य कराएं।

देहरादून-सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, डेंगू रोकने को दिये ये निर्देश

हल्द्वानी-अब बाजार सुबह 7 से रात 8 तक खुलेंगी, मॉर्निक वॉक पर बड़ा फैसला पढिय़े पूरी खबर

सीएम ने कहा कि प्र्रदेशवासियों से भी विशेष आग्रह है कि अपने आस-पास पानी इक_ा न होने दें, साफ -सफाई रखें और डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय परामर्श लें। इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 104 पर सम्पर्क करें।

पिथौरागढ़-बीआरओ के काम की चारों तरफ हो रही वाहवाही, भारतीय सेना के लिए राहत भरी खबर