देहरादून-सीआइएससीई की बोर्ड परीक्षा दून की भविया मदान टॉपर जबकि आइसीएसई में अनुभव कश्यप का कब्जा

देहरादून-शुक्रवार को दून के 60 स्कूलों में इस वर्ष काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। ब्राइटलैंड स्कूल की भविया मदान ने उत्तराखंड में आइएससी में 99.75 फीसद के साथ टॉप किया है, जबकि आइसीएसई में अनुभव कश्यप 98.6 के साथ टॉप पर है। यह
 | 
देहरादून-सीआइएससीई की बोर्ड परीक्षा दून की भविया मदान टॉपर जबकि आइसीएसई में अनुभव कश्यप का कब्जा

देहरादून-शुक्रवार को दून के 60 स्कूलों में इस वर्ष काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। ब्राइटलैंड स्कूल की भविया मदान ने उत्‍तराखंड में आइएससी में 99.75 फीसद के साथ टॉप किया है, जबकि आइसीएसई में अनुभव कश्यप 98.6 के साथ टॉप पर है।

देहरादून-सीआइएससीई की बोर्ड परीक्षा दून की भविया मदान टॉपर जबकि आइसीएसई में अनुभव कश्यप का कब्जा

यह भी पढ़े  देहरादून-पीएम मोदी की कूटनीतिक चाल आई काम, हमें अपने जवानों पर गर्व-त्रिवेन्द्र

यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी- बैलपड़ाव से हुई लोकल वोकल की शुरूआत, अब बाजार में दिखेंगे स्थानीय एलईडी बल्ब, ट्यूब और लालटेन

इसके अलावा परिणाम देखने में कोई दिक्कत आने पर बोर्ड की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1800-2671-1760 पर संपर्क किया जा सकता है। देहरादून के वेल्हम गल्र्स स्कूल में 10वीं व 12वीं के सभी छात्र पास हुए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या पदमनी सांबशिवन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कोई भी छात्र स्कूल नहीं बुलाए गए हैं। कोरोना के चलते अंकतालिका छात्रों के हाथ में आने में समय लग सकता है। ऐसे में बोर्ड ने अंकतालिका छात्रों के डिजिटल लॉकर में जारी करने का निर्णय लिया है। परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिटल लॉकर में भेज दिया जाएगा।

 

WhatsApp Group Join Now