अल्मोड़ा-छात्रवृत्ति घोटाले में बंद पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की मौत, यहां का निवासी था आरोपी

अल्मोड़ा-अनुसूचित जाति जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी हापुड़ यूपी की मौत हो गई। जिससे जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। वह मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे। बीती जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। इन दिनों वह जेल में थे। बताया जा रहा है कि वह निम्न रक्तचाप
 | 
अल्मोड़ा-छात्रवृत्ति घोटाले में बंद पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की मौत, यहां का निवासी था आरोपी

अल्मोड़ा-अनुसूचित जाति जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी हापुड़ यूपी की मौत हो गई। जिससे जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। वह मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे। बीती जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। इन दिनों वह जेल में थे। बताया जा रहा है कि वह निम्न रक्तचाप से पीडि़त थे।बता दें कि विगत10 जनवरी को उपनिबंधक मौनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ व कुछ अन्य बिचौलियों के खिलाफ रानीखेत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर आरोप था कि जिला समाज कल्याण कार्यालय अल्मोड़ा से जारी एससी एसटी दशमोत्तर छात्रवृत्ति की धनराशि 1423080 रुपये कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आपराधिक साजिश के तहत गबन किए गए हैं।

बागेश्वर-शहीद दफौटी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, हर आंख हुई नम
इसके बाद अल्मोड़ा जिले के एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने घोटाले की जांच को एसआइटी टीम गठित की थी। इसकी विवेचना की जिम्मेदारी एसएसआइ बसंती आर्या को सौंपी गई। साइबर सेल की भी मदद ली गई। पुख्ता सूचना पर रानीखेत पुलिस ने बीती 11 जुलाई को विकासनगर अलीगंज सेक्टर-तीन लखनऊ में दबिश दे पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी हापुड़ निवासी 64 वर्षीय राजेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व. प्रेम नारायण सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया था। उनके साथ ही मकान नंबर 660पी-32-33 फूलबाग कालोनी कुर्सी रोड, लखनऊ से आइओबी बैंक शाखा हापुड़ के सहायक प्रबंधक जैन अब्बास पुत्र कमर अब्बास को भी गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट के आदेश पर पूर्व समाज कल्याण अधिकारी हापुड़ राजेश सक्सेना को जेल भेज दिया गया था।

हल्द्वानी-लोगों को भाया सोमेश्वर के पहाड़ी तिमुल का आचार, दीपक ने युवाओं में जगाई स्वरोजगार की अलख

इस मामले में प्रभारी जेलर जिला कारागार अल्मोड़ा मेघराज सिंह का कहना है कि पूर्व में कैदी राजेश कुमार सक्सेना को पांच सितंबर को स्वस्थ खराब होने पर अस्पताल भेजा गया था। उन्हें लो बीपी की शिकायत थी। आज सुबह स्वस्थ खराब होने पर जेल के चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां मौत हो गई।