हल्द्वानी- नैनीताल ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बेला तोलिया बनी बीजेपी की प्रत्याशी , अब ऐसे करेंगी जोड़तोड़
हल्द्वानी- नैनीताल ज़िला पंचायत अध्यक्ष सीट से बीजेपी ने बेला तोलिया को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने सूची जारी करते हुए जानकारी दी है कि बेला तोलिया नैनीताल सीट से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हुई हैं। बेला तोलिया निर्विरोध ज़िला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है। बेला तोलिया हल्द्वानी ब्लॉक में बीडीसी सदस्य रह चुकी हैं और उनके पति प्रमोद तोलिया वर्तमान में पार्षद हैं। एक दिन पहले प्रमोद तोलिया की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, ज़िला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के साथ बन्द कमरे के अंदर चुनाव जीत को लेकर गुप्त वार्ता भी हो चुकी है। तभी से लोगो ने बेला तोलिया को प्रत्याशी मान लिया था। नैनीताल सीट पर बेला तोलिया को 27 जिला पंचायत सदस्यों में से अपना बहुमत साबित करना है।
यह भी पढ़ें-धनतेरस 2019- धन त्रयोदशी के दिन करेंगे ये कार्यं, तो हो जाएंगे मालामाल, जानिए धनतेरस की पूजा व विधि-विधान
यह भी पढ़ें-दीपावली 2019, जानिए दिवाली का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा का विधि विधान
बीजेपी के पास अपनी पार्टी के कम ही जिला पंचायत सदस्य जीते हैं। ऐसे में उन्हें जोड तोड़कर अपने पक्ष मैं माहौल बनाना पड़ेगा।
इन जिलों से बीजेपी ने इनको दिया टिकट
1 ऊधमसिंहनगर रेनू गंगवार
2 देहरादून मधु चौहान
3 टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण
