लॉकडाउन के नियमों का पालन न होने से शासन सख्त, अब इस समय खुुलेंगी सब्जी मंडियां

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी के साथ शहर की अन्य सब्जी मंडियों में लॉकडाउन (lockdown) के बाद भी काफी भीड़ लगती थी। जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन नहीं हो पाता था। इसे देखते हुए अब शासन के निर्देशानुसार थोक सब्जी मंडियों को सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ही
 | 
लॉकडाउन के नियमों का पालन न होने से शासन सख्त, अब इस समय खुुलेंगी सब्जी मंडियां

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी के साथ शहर की अन्य सब्जी मंडियों में लॉकडाउन (lockdown) के बाद भी काफी भीड़ लगती थी। जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन नहीं हो पाता था। इसे देखते हुए अब शासन के निर्देशानुसार थोक सब्जी मंडियों को सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ही खोला जाएगा।
लॉकडाउन के नियमों का पालन न होने से शासन सख्त, अब इस समय खुुलेंगी सब्जी मंडियांसोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो पाने के कारण शासन ने यह कठोर कदम उठाया है। वहीं अब फुटकर विक्रेता भी सब्जी और फल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही बेच सकेंगे। शाम सात बजे बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। साथ की सभी दुकानदारों (shopkeepers) को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल (install Arogya Setu app) करना अनिवार्य है।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: लॉकडाउन में बनवाया मुर्गा, पीस कम होने के शक में हलवाई की जमकर पिटाई

शिक्षक भर्ती: जानिए कब घोषित होगा शिक्षक भर्ती का रिजल्ट और कैसे बनेंगी मेरिट