हल्द्वानी-बजुनियाहल्दू में ग्राम प्रधान मनीष ने शुरू की ये मुहिम, अब लॉकडाउन पर ऐसे की लोगों की मदद

लॉकडाउन के बीच लोगों घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। ऐसे में मेहनत मजदूरी करने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान है। कई परिवारों का राशन खत्म होता जा रहा है। कई समाजसेवी उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे है। वहीं बजुनियाहल्दू के ग्राम प्रधान मनीष आर्या भी अपने क्षेत्र में राशन बांट रहे है।
 | 
हल्द्वानी-बजुनियाहल्दू में ग्राम प्रधान मनीष ने शुरू की ये मुहिम, अब लॉकडाउन पर ऐसे की लोगों की मदद

लॉकडाउन के बीच लोगों घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। ऐसे में मेहनत मजदूरी करने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान है। कई परिवारों का राशन खत्म होता जा रहा है। कई समाजसेवी उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे है। वहीं बजुनियाहल्दू के ग्राम प्रधान मनीष आर्या भी अपने क्षेत्र में राशन बांट रहे है। उन्होंने अपने क्षेत्र में करीब 60 परिवारों को राशन बांटा। इस मुहिम में उनके साथ अक्षय सुयाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनोज हैडिया, धीरज जोशी, हेमंत पांड, कैलाश भट्ट, मोहित जोशी, वैभव चंद,सूरज सिंह, धीरज सुयाल, प्रदीप सुयाल, राजीव सुयाल आदि लोग शामिल है।

हल्द्वानी-बजुनियाहल्दू में ग्राम प्रधान मनीष ने शुरू की ये मुहिम, अब लॉकडाउन पर ऐसे की लोगों की मदद
बजुनियाहल्दू के ग्राम प्रधान मनीष आर्या ने बताया कि जिन लोगों के घरों में राशन नहीं है। वह जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे है। वह घर-घर जाकर आटा, चावल और आलू बांट रहे है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कई गरीबों का चूल्हा नहीं जल पा रहा है। ऐसे में वह इन गरीबों के साथ है। जो दुख की घड़ी में साथ दे वहीं सच्ची मानवता है। उन्होंने कहा कि राशन बांटने का कार्य आगे कभी जारी रहेगा।

हल्द्वानी-बजुनियाहल्दू में ग्राम प्रधान मनीष ने शुरू की ये मुहिम, अब लॉकडाउन पर ऐसे की लोगों की मदद

इसके अलावा उन्होंने कई जगह पर सेनेटाइजर का छिडक़ाव भी किया। सभी लोगों द्वारा आपसी योगदान से ग्राम बजुनियाहल्दू ग्राम पनियाली की जनता को आटा, चावल व आलू दिया। इससे पहले भी मनीष अपनी ओर से सडक़ों को ठीक करवा चुके है।

हल्द्वानी-लॉकडाउन पर मकान मालिक ने किराये का दबाव बनाया तो होगी जेल, इन नंबरों पर करें कॉल